गर्म वस्त्र पाकर मुस्कुराएं स्कूली बच्चों के चेहरे
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राजकुमार गुप्ता) रविवार को भारत विकास परिषद के तत्वावधान में कस्बे की खण्डेलवाल धर्मशाला में सरकारी स्कूल के गरीब बच्चों को गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष रामरतन तांबी ने बताया कि कस्बे के 10 सरकारी स्कूलों के लगभग 130 बच्चों को गरम जर्सीयों का वितरण किया गया। गरम जर्सी पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई। इस मौके पर डॉक्टर के एम गुप्ता ने कहा कि भारत विकास परिषद हर वर्ष गर्म वस्त्र वितरण एवं ड्रेस वितरण करती है पिछली बार कोराना के कारण हम यह काम नहीं कर पाये। हमारी संस्था हमेशा समाज सेवा में अग्रणी रहती है। वहीं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इमाम चौक के प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार शर्मा ने भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे इन कार्यों की प्रशंसा करते हुए परिषद के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के सचिव दीपक विजय, कुलदीप आर्य, राजीव जैन, पारस सर्राफ, ओम प्रकाश गुप्ता, लोकेश रावत, राहुल विजय, सूर्य प्रकाश गुप्ता एवं सभी स्कूलों के संस्था प्रधान सहित सभी सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन लोकेश रावत ने किया।