समाज के प्रेम बंधन में बंधकर रहने से ही समाज की बढ़ोतरी -आचार्य ज्ञान भूषण सागर महाराज
दिगंबर जैन मंदिर जीर्णोद्धार नवनिर्माण शिलान्यास हुआ आयोजित
लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) श्री दिगंबर जैन मंदिर जीर्णोद्धार नवनिर्माण शिलान्यास समारोह 25 नवंबर 2021 को खंडेलवाल विद्यालय जालूकी रोड पर भव्य रूप में मुनि श्री 108 आचार्य ज्ञान भूषण जी रत्नाकर के ससंघ सानिध्य में आयोजित किया गया। धर्म वत्सल प्रभाविका क्षुल्लिका 105 ज्ञान गंगा माता जी श्री 105 ज्ञान वर्षा माताजी क्षुल्लिका श्री 105 ज्ञानवाणी माता जी भी मौजूद थी । कस्बे के जैन मंदिर से प्रातः विशाल शोभा यात्रा बैंड बाजों के साथ निकाली गई। शोभा यात्रा खंडेलवाल विद्यालय में धार्मिक सभा के रूप में परिवर्तित हो गई ।सभी जैन समाज के महिलाओ एवं पुरुषों ने शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य शिलान्यास श्रीमती चंदा देवी पत्नी स्वर्गीय विनोदी लाल जैन पैट्रोल पंप द्वारा किया गया। इस मौके पर समाज के अध्यक्ष सुमेर चंद जैन ज्ञान चेतना नवयुवक मंडल अध्यक्ष धीरज जैन ज्ञान चेतना महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू जैन सभी सदस्यों के साथ मौजूद थे । इस दौरान महिलाओं एवं बच्चीयो द्वारा स्वागत गायन कर महाराज श्री का स्वागत किया गया । अंत में महाराज श्री ने सभी लोगों को मंगल आशीर्वाद देते हुए बतलाया के व्यक्ति को अपने जीवन में मैत्री भाव रखना चाहिए सब में चाहे वह जैन है चाय अजयन है चाय परिवार में है चाय गांव बस्ती में प्रेम से बढ़कर कोई चीज नहीं प्रेम से रहना चाहिए। इस तरह संपूर्ण आयोजन में भागीदारी निभा रहे आगंतुकों को आशीर्वाद देते हुए सभी के लिए मंगल कामना की गई।