बाठरड़ा खुर्द में राजसी ठाट बांट ओर शाही लवाजमे के साथ पालकी में मेहमान हुए ठाकुर जी
- किशन करेरी गांव से अथाह जनसमूह के साथ रजत पालकी में बाठरड़ा खुर्द पहुंचे ठाकुर जी
- बाठेरडा खुर्द लक्ष्मीनारायण मन्दिर पर ठाकुर जी का हुआ जोरदार स्वागत तथा किशनकरेरी से साथ आये श्रदालुओ का भी हुआ स्वागत
- सालिगराम तुलसी विवाह हुआ संपन्न, ठाकुर जी छपन्न भोग धराया गया
वल्लभनगर (उदयपुर, राजस्थान/ मुकेश मेनारिया) वल्लभनगर उपखण्ड क्षेत्र के बाठरड़ा खुर्द गांव में गुरुवार को श्रद्धा का ज्वार उमड़ पड़ा। इस अवसर पर बाठरड़ा खुर्द गांव की गलियों को भक्तिमय बना दिया। किशन करेरी गांव से अथाक जनसमूह के साथ ठाकुर जी बाठरड़ा खुर्द गांव मेहमान के रूप में पधारे। बाठरड़ा खुर्द में राजसी ठाट बांट ओर शाही लवाजमे के साथ रजत पालकी में ठाकुर जी की शौभायात्रा निकाली गई। यह शौभायत्रा बस स्टैंड से शुरू होकर पतवारी चौक, सदरबाजार, धोली घाटी एवं गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए चारभुजा मंदिर पर पहुंची। इस दौरान जगह-जगह पर ग्रामीणों ने जयकारे लगाते हुए ठाकुर जी की पालकी पर गुलाल, अबीर ओर फूलों की वर्षा की। इस शौभायत्रा के दौरान महिलाएं और पुरुष मेवाड़ी पारम्परिक पौशाक धारण कर नाचते गाते हुए चल रहे थे। वही गांव के युवाओ ने भी भजनों पर खूब थिरकने का आनन्द लिया। शाही लवाजमे के साथ चारभुजा मन्दिर पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने ठाकुर जी का बड़े उत्साह के साथ परम्परा के अनुरूप स्वागत सत्कार किया। इसके बाद मेनारिया समाज का नोहरा पर बड़ी तादाद में ग्रामीणों की मौजूदगी में पुजारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिविधान से ठाकुर जी की पूजा अर्चना व आरती की। एवं सालिगराम एवं तुलसी विवाह संपन्न करवाया गया। इस अवसर पर ठाकुर जी को छपन्न भोग धराया गया। इसी बीच ग्रामीणों ने भेंट पूजा अर्पण करते हुए ठाकुरजी के दर्शन कर मंगल कामनाएं की। इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन कर ठाकुरजी को भोग चढ़ाया गया