राजनीतिक उपेक्षा का शिकार सोडावास कस्बा सहायक अभियंता का पद एक वर्ष से खाली, नहीं कोई धणी धोरी
सोडावास (मुंडावर,अलवर,राजस्थान/ चरणसिंह) सोडावास विद्युत विभाग में पिछले एक वर्ष से सहायक अभियंता का पद रिक्त चल रहा है । फिलहाल 20 दिन पूर्व मुण्डावर के सहायक अभियंता प्रशांत शर्मा को सोडावास का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है , परंतु दोनों कार्यालयों की आपस में दूरी लगभग 20 किलोमीटर है। इस कारण सहायक अभियंता प्रतिदिन सोडावास कार्यालय में अपनी ड्यूटी सही नहीं निभा पा रहे हैं। जिसके चलते उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि उपभोक्ताओं की समस्या का निवारण प्रतिदिन नही हो पा रहा है । ज्ञात रहे कि मुंडावर व सोडावास सब डिवीजनों में कुल मिलाकर 54378 विद्युत उपभोक्ता हैं एवम 11 केवी के 104 फीडर है । जिसमें 146 गांव में विद्युत सप्लाई होती है । विधुत की प्रतिदिन 100 शिकायतें रजिस्टर्ड होती है । जिसकी समस्या का निवारण विद्युत कनेक्शनों को समय पर करने हेतु सोडावास में रिक्त पद पर सहायक अभियंता लगाना बहुत जरूरी है । आपको बता दें कि सही मॉनिटर नहीं होने के कारण दिनांक गत वर्ष 10 दिसम्बर 20 तथा 26 दिसम्बर 20 को सोडावास क्षेत्र में घातक विद्युत दुर्घटना भी घटित हो गई थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष करण सिंह चौधरी कहना है कि सोडावास क्षेत्र काफी लंबा है जिसमें सहायक अभियंता की नियुक्ति बहुत जरूरी है । सहायक अभियंता की नियुक्ति न होने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष करण सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शीघ्र सोडावास में सहायक अभियंता लगाए जाने की मांग की है ।
प्रशांत शर्मा सहायक अभियंता मुंडावर का कहना है कि सब डिवीजन सोडावास में विद्युत हादसे रोकने व विद्युत छीजत कम करने तथा बकाया विद्युत बिलों की वसूली लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सोडावास में सहायक अभियंता लगाया जाना अति आवश्यक है ।