रीट परीक्षा में भारी संख्या में अभ्यर्थियों के आने से भीलवाडा शहर के कुछ मार्ग बाधित रहेंगे
भीलवाडा / बृजेश शर्मा
भीलवाड़ा। 26 सितंबर को भीलवाड़ा में होने वाली रीट परीक्षा में भारी संख्या में अभ्यर्थियों के आने को लेकर यातायात विभाग ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। शहर ट्रैफिक इंचार्ज मेघना त्रिपाठी ने मीडिया से मुखातिब होते हुवे कहा कि रविवार को भारी संख्या में परीक्षार्थी भीलवाड़ा में रीट की परीक्षा देने आ रहे हैं शहरवासी दुपहिया, चौपहिया वाहनों को अपने घरों में ही पार्क करे अनावश्यक रूप से मार्केट में ना आए इस दिन भीलवाड़ा शहर के कुछ मार्ग बाधित रहेंगे ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानियों सामना नही करना पड़े जिसके यातायात व्यवस्था नही बिगड़े। उन्होंने शहवासियो से अपील करते हुवे कहा कि शहर के दुपहिया, चौपहिया वाहनधारी ट्रैफिक व्यवस्था में ट्रैफिक पुलिस को सहयोग करे।
शहर में यातायात व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएं निम्नानुसार रहेगी
निजी बसो का संचालन :
1. भीलवाडा से कोटडी , माडलगढ जाने वाली बसो का संचालन प्राईवेट बस स्टेण्ड लव गार्डन से होगा।
2. भीलवाडा से हमीरगढ जाने वाली बसो का संचालन पूराना बस स्टेण्ड / छगन लाल बख्तावरमल पट्रोल पम्प के पास से होगा।
प्रस्तावित वन - वे , डाईर्वजन व अन्य व्यवस्थाएं :
1. लव गार्डन से रोडवेज बस स्टेण्ड रोड की तरफ आने वाले सभी वाहनो के लिये रोड पूरी तरह बंद रहेगा व सभी वाहन मजदूर चोराहा से गायत्री आश्रम की तरफ होकर जा सकेंगे।
2. अजमेर चोराया व कृर्षि उपज मण्डी से रोडवेज बस स्टेण्ड रोड की तरफ आने वाले सभी वाहनो के लिये रोड पूरी तरह बंद रहेगा ये सभी वाहन आर के कॉलोनी रोड़ से होकर जा सकेंगे।
3. श्रीगेस्ट हाउस से रोडवेज बस स्टेण्ड रोड की तरफ आने वाले सभी वाहनो के लिये रोड़ पूरी तरह बंद रहेगा । ये सभी वाहन माणिक्य नगर चोराया से होकर शहर में जा सकेंगे।
4. सागानेरी गेट रोड वन - वे रहेगा। सुवाणा / कोटा रोड की तरफ आने वाले तिपहीया व चौपहीया व भारी वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा।
5. मुरली विलास रोड वन - वे रहेगा। अण्डरब्रिज व रेलवे फाटक से आने वाले तिपहीया व चौपहीया वाहन साबुन मार्ग रोड से निकलगे व 2 नम्बर बाजार से आगे रेल्वे स्टेशन रोड पूरी तरह बंद रहेगा।
6. साबुन मार्ग का सम्पूर्ण यातायात सरस्वती सर्कल की तरफ ना जाकर राजेन्द्र मार्ग सांयकालिन एस.बी.आई. बैक की तरफ डाईवर्ट रहेगा।
7. नगर परिषद चौराया से पोस्ट ऑफिस जाने वाला रोड वन - वे रहेगा व सरस्वती सर्कल रोड़ पूरी तरह बंद रहेगा।
8.अरिहन्त हॉस्पीटल से सरस्वती सर्किल की तरफ आने वाले सभी वाहनो के लिये रोड़ बंद रहेगा। ये सभी वाहन रामधाम चोराया, काशीपूरी होकर शहर में जा सकेंगे।
9. आईनोक्स व शहर से गर्ल्स कॉलेज की तरफ जाने वाला रोड़ कोतवाली चोराया से पूरी तरह बंद रहेगा। ये सभी वाहन सिधू नगर की तरफ से होकर जा सकगे।
10. बडला चौराया से गर्ल्स कॉलेज की तरफ आने वाला रोड गुरूद्वारा से पूरी तरह बंद रहेगा। ये सभी वाहन करबला रोड व सिंधू नगर की तरफ से होकर शहर में जा सकेगे।
11. कोर्ट से रेल्वे स्टेशन की तरफ वाला रोड़ रेलवे ऑवरब्रिज / हारून मिस्त्री गली से पूरी तरह बंद रहेगा। ये सभी वाहन झूलेलाल सर्किल से होकर कन्ट्रोल रूम की तरफ जा सकेगे।
अन्य व्यवस्थाए :
1. कृषि उपज मण्डी व फुट मण्डी में आने जाने वाले वाहनो के लिये आर.के. कॉलोनी रोड स्थित गेट नम्बर 3 खुला रहेगा। बाकी गेट बंद रहेगे।
2. 26 सितम्बर को सुबह 6 बजे से शहर के सभी मार्गों पर भारी वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा।
अपील :
सभी परिक्षार्थियो एवं उनके साथ आने वाले परिजनो से अपील की जाती है कि अपने वाहनो को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करे। शहर के आम नागरिको से अपील की जाती है कि दिनांक 26.09.2021 को परिक्षार्थियो की संख्या को देखते हुए अति आवश्यक होने पर ही अपने वाहन का इस्तेमाल करे।