रामगढ़ में बिना डॉक्टर की पर्ची के हो रही है सोनोग्राफी, सेंटर का रिकॉर्ड जप्त
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान) शनिवार शाम को सीएमएचओ ओमप्रकाश मीणा ने सीएचसी अलावड़ा और रामगढ़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई के चिकित्सा प्रभारियों को दिए निर्देश। इसके बाद सीएमएचओ ओम प्रकाश मीणा ब्लॉक सीएमएचओ अमित राठौड़ की टीम ने रामगढ़ सीएचसी के सामने खुले मेडिकल स्टोरों का और सोनोग्राफी सेंटर की निरीक्षण किया।
मेडिकल स्टोर पर डॉक्टर की पर्ची का कोई इंद्राज नहीं किया गया इसके लिए मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिए गए की जिस भी डॉक्टर की पर्ची के आधार पर आप दवाई देते हैं उस डॉक्टर की पर्ची को रिकॉर्ड संभाल कर रखें और दिल में भी डॉक्टर का नाम इंद्राज करें।
इसके बाद रामगढ़ में चल रहे अग्रवाल सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण किया जहां तक कि बिना पर्ची के सोनोग्राफी करते पाए जाने पर सोनोग्राफी सेंटर का रिकॉर्ड जप्त कर सीएमएचओ ओम प्रकाश मीणा अपने साथ ले गए।
गौरतलब है कि अग्रवाल सोनोग्राफी सेंटर रामगढ़ वे गोविंदगढ़ कस्बे में दोनों स्थानों पर संचालित है जहां रामगढ़ में सीएमएचओ के द्वारा जांच करने पर कमी पाई गई अब क्या प्रशासन गोविंदगढ़ में भी इसी तरह जांच कर पाएगा
इस बारे में ब्लाक सीएमएचओ अमित राठौड़ ने बताया कि सोनोग्राफी सेंटर पर बिना डॉक्टर की पर्ची के सोनोग्राफी करने का फॉर्म भरा पाया गया। इसके लिए रिकॉर्ड जप्त किया गया है और सीएम्एचओ द्वारा नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।