मधुमक्खी के आतंक से रामगढ़ तहसील परिसर के सामने बाजार में मची अफरा-तफरी
मधुमक्खी के आतंक से कई लोग घायल हुए
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान) रामगढ़ कस्बे में जामा मस्जिद पर मधुमक्खी का छत्ता लगा हुआ है जो किसी कारण छिड़ गया l जिसके कारण मधुमक्खियों ने बाजार में आतंक मचा दिया l दुकानदार मक्खियों के डर के मारे दुकान छोड़कर भागने लगे l मक्खियों ने करीब 100 लोगों को काट के घायल किया l कई लोगों के तो मक्खी के खाने से शरीर में रिएक्शन हो गया जिसके कारण उनको अस्पताल लेकर भागना पड़ा l मक्खियों के आतंक से छुटकारा पाने के लिए दुकानदारों पैसे इकट्ठा कर कर मधुमक्खी को तोड़ने वाले को बुलाया l जिस कारण 6:30 बजे बाजार को बंद करना पड़ा l मधुमक्खी तोड़ने वाले मधुमक्खी को तो हटा दिया l मधुमक्खियों ने टूटने के बाद आतंक चालू कर लिया l बाकी की दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई मधुमक्खी के डर की वजह से दुकानदारों को दुकान बढ़ाना भारी पड़ गया l बाजार 7:00 बजे ही बंद होगा l
सुभाष शर्मा ने बताया कि कल मधुमक्खियों ने अचानक बाजार में हमला कर दिया l जिसके कारण बाजार में अफरा-तफरी मच गई l मधुमक्खियों ने काफी लोगों को खाने से घायल कर दिया जिसके कारण उनको अस्पताल जाना पड़ा l मधुमक्खियों के आतंक से छुटकारा पाने के लिए मधुमक्खी पकड़ने वाले को बुलाया गया l जिसके कारण बाजार को 6:30 बजे बंद करवा दिया गया जिन दुकानदारों ने दुकान बंद नहीं की l मधुमक्खी को तोड़ने के बाद बाजार में मक्खियों ने आतंक चालू कर दिया जो दुकान खुली हुई थी उनको दुकान बढ़ाना भारी पड़ गया l वह दुकानदार छोड़कर मक्खियों के आतंक से जान बचाई l दुकानदारों ने अपनी दुकानों की लाइट बंद कर मक्खियों से छुटकारा पाएं