मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु करवाया दवा का छिड़काव
लाल डोरा क्षेत्र निर्धारण का भी हुआ कार्य
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी)आजकल के मौसम में चारों तरफ मौसमी बीमारियों ने पैर पसार रखे है वहीं अस्पताल में भी मौसमी बीमारियों से पीड़ित लोग आ रहे हैं। ऐसे में इन बीमारियों से बचाव करना बहुत जरूरी हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए बुधवार को पर ग्राम पंचायत सरपंच संगीता जसमेर जेलदार के सानिध्य मे राउमावि पुर के खेल मेदान और विद्यालय प्रांगण सहित आस पास क्षेत्र में मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए दवा का छिड़काव करावाया गया। सरपंच प्रतिनिधि जसमेर सिंह जेलदार ने कहा की आमजन के स्वास्थ्य का ध्यान रखना जनप्रतिनिधि व सरकार की पहली जिम्मेदारी होती है। इसके मद्देनजर ही दवा का छिड़काव करवाया गया। विद्यालय प्रांगण व खेल मैदान में बड़ी बड़ी घास फूस उग आई थी जिसमे मच्छर आदि पनपने लग गए थे,इसलिए इस खरपतवार को भी साफ करवा दिया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में लाल डोरा क्षेत्र का परीसिमन सहित भूमि संबंधी पंचायती कार्यों का निपटारा भी किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य मेहरचंद तंवर, सरपंच प्रतिनिधि जसमेर सिंह जेलदार, महेश चंद शर्मा, चेयरमैन मुकेश, राजेंद्र पटवारी आदि लोग मौजूद रहे।