रूपवास कस्बे मे सेनेटाइजर का छिडकाव कराया
रूपवास भरतपुर
रूपवास 14 जून। कोरोना संक्रमण को लेकर फिर से विशेष सतर्कता के तौर पर रविवार को पुनः रूपवास कस्बे के विभिन्न गली मौहल्लों व कोलोनियों सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं आवासों में नगरपालिका मंडल की ओर से सेनेटाइजर का छिडकाव कराया गय। पालिका के अधिशाषी अधिकारी नटवर बसवाल के अनुसार इस दौरान नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक रूप से मुंह पर मास्क लगाने, अतिआवश्यक होने पर घर से बाहर निकलने स्वच्छता व सोशल डिस्टैंसिंग नियमों की पालना करने और खुले में थूकना व शौच नही करने के लिए समझाया गया और बताया कि इन नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध जुर्माना वसूल करने व कडी कानूनी कार्रवाही करने के प्रावधान भी किए गए है। सेनेटाइजर का छिडकाव कराने के लिए भरतपुर से बडी फायरबिग्रेड मशीन मंगवाई गई।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट