राज्य सरकार रोगियों को गुमराह नहीं करें -तेली
कोविड-19 पर केंद्र सरकार ने आपदा को अवसर में बदलने के लिए प्रभावी कदम उठाएं
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) विश्वव्यापी कोरोना जैसी महामारी की घातक दूसरी लहर मैं आपदा को अवसर में बदलने के लिए केंद्र सरकार कोविड-19 मरीजों एवं आमजन के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रही है यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष लादु लाल तेली ने केंद्रीय सरकार द्वारा कोविड-19 प्रमुख प्रबंधन पर कोरोना के चलते वर्चुअल मीडिया बाइट करते हुए हुए कहीं उन्होंने बताया कि कोरोना का वर्तमान समय तेज गति से फैल रहा है अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर सभी को बधाई देते हुए मांग की है कि सभी नर्सिंग कर्मियों के परिवार की सुरक्षा की गारंटी के लिए बीमा करने की घोषणा होनी चाहिए उन्होंने इस अवसर पर कहा कि महामारी में राजनीति छोड़ कर हम सब को मिलकर आगे बढ़ना चाहिए आमजन ,राज्य सरकार ,केंद्र सरकार मिलकर काम करेगी तो सकारात्मक परिणाम मिलेंगे
तेली ने केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 के प्रमुख प्रबंधन के बारे में बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीन, ऑक्सीजन सप्लाई ,दवाइयां रेमदेसीविर ,गरीबों को अनाज आदि देकर लगातार सहयोग किया जा रहा है कोरोना ज्यादा फैलने पर ऑक्सीजन की पूर्ति महत्वपूर्ण होती है उन्होंने कहा कि 1-8- 2000 को 5700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा था, जो 30-4 2021 को बढ़कर केंद्र सरकार की मदद से 9350 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन का उत्पादन प्रतिदिन होने लगा
इसी क्रम में 19 अप्रैल से देशभर में 15 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई गई जो ऑक्सीजन विभिन्न राज्यों में सुचारू रूप से पहुंचा रही है इसी क्रम में ऑक्सीजन टैंकरों का आवागमन में कम समय लगे इसके लिए वायु सेना द्वारा आवागमन हवाई मार्ग से शुरू किया गया ऑक्सीजन की किल्लत को कम करने के लिए केंद्र सरकार 102400 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद चुकी है 127000 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के आदेश दे चुकी है इसी क्रम में भारत सरकार ने आस्ट्रेलिया के माध्यम से 40 मेट्रिक टन के 30 आईएसओ कंटेनर भी खरीदे जा रहे हैं पीएम केयर्स फंड से 100000 ऑक्सीजन कंसंट्रेशन भी अभी हाल ही में खरीदे हैं केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान के विभिन्न जिलों में 16 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की अभी हाल ही में घोषणा की है
रोगियों के लिए रिमडेसीवर इंजेक्शन की सात कंपनियों का उत्पादन बढ़ाने हेतु प्रधानमंत्री स्वयं मीटिंग कर चुके हैं एवं उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दे चुके हैं रेमडीसीविर इंजेक्शन अप्रैल प्रथम सप्ताह में उत्पादन के 10 प्लांट कार्यरत थे जो आज देश भर में 55 प्लांट में इसका उत्पादन किया जा रहा है इसी उत्पादन के तहत 3 लाख वाइल से एक सौ तीन लाख वॉइल प्रतिमाह अर्थात तीन लाख वॉइल प्रतिदिन उत्पादन होने लगी है जो रोगियों को पहुंचाई जा रही है
रेमडीसीविर इंजेक्शन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री पर आरोप लगाते हुए तेली ने कहा कि राज्य के हक के मिले रेमडीसीवर इंजेक्शन को पंजाब सरकार को बेचकर राजस्थान में इंजेक्शन की कमी की है और राज्य सरकार रेमडीसीवर इंजेक्शन पर राजनीति कर दोस्ती निभा रहे हैं और राजस्थान की जनता इससे महरूम रह रही है दुनिया में भारत सबसे पहला एवं बड़ा देश बन गया है जिसमें सबसे अच्छी क्वालिटी की को वैक्सीन एवं कोविशिल्ड वैक्सीन कोविड-19 रोकथाम में प्रभावी साबित हो रही है अभी तक 16: 50 करोड़ खुराक केंद्र सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई गई है आमजन के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को जरूरतमंद लोगों को राशन निशुल्क दिया जा रहा है इसमें कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहे भूखा नहीं सोए इस योजना पर केंद्र सरकार द्वारा ₹26000 करोड खर्च किए जा रहे हैं
जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि कोविड-19 महामारी पर जिला अध्यक्ष तेली ने राज्य सरकार से तीन अपेक्षाएं रखते हुए कहा कि पीएम केयर्स फंड से राजस्थान में उपलब्ध कराए गए 1500 वेंटीलेटर्स को सदुपयोग में लाकर कोविड-19 के गंभीर मरीजों को बचाया जाए
इसी क्रम में ग्रामीण अंचल में तेजी से फैल रहे कोविड-19 कम्युनिटी हेल्थ सेंटर की सरकार सुविधाएं मजबूत करे जिससे आपात स्थिति से निपटा जा सके, तेली ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहां की जब लोगों द्वारा स्वेच्छा से प्लाज्मा दान किया जा रहा है तो कोविड-19 मरीजों से ₹16500 किस लिए चार्ज किए जा रहे हैं कोविड-19 प्रबंधन में केंद्र सरकार द्वारा हर संभव प्रयास एवं मदद दी जा रही है यह बात आज वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रेस मीट में पत्रकारों के जानकारी के लिए दी है।