कोरोना काल मे मुलभूत सुविधाओं से वंचित राजकीय चिकित्सालय बोरावड़
मकराना (नागौर,राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) निकटवर्ती ग्राम बोरावड़ में कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान पिपरालिया, सीताराम सैनी व राजीव सोलंकी सहित अन्य ने एक दल बनाकर राजकीय चिकित्सालय व राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बोरावड़ का दौरा कर अधिकारियो से मुलाकात की। हॉस्पिटल का दौरा कर चिकित्सालय प्रभारी डाॅ. सुनील विश्नोई व घनश्याम वैष्णव से मुलाकात कर स्वास्थ्य जांच केन्द्र का निरीक्षण करते हुए जानकारी ली कि बोरावड़ में कोविड जांच केंद्र व कोविड वैक्सीन केन्द्र है, लेकिन पीछले दो दिनों से पर्याप्त जांच कीट नही होने के कारण अभी कोविड जांच नही हो रही। पिछले लगभग 8 दिनो में वैक्सीन की भी केवल एक बार आपुर्ति हुई है जिस वजह से वैक्सीनेशन का कार्य भी रूका हुआ है। डाॅ. सुनील विश्नोई ने बताया कि बोरावड़ हॉस्पिटल में आने वाले कोरोना पाॅजिटीव मरीज को परामर्श उपचार व दवाईया दी जा रही है। लेकिन बोरावड़ में पृथक रूप से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए अलग कोविड सेंटर नही है। जिससे मरीजों को संक्रमण का अधिक खतरा बना रहता है।
उसके पश्चात सामाजिक कार्यकर्ताओ के दल ने बोरावड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय पहुंचकर वहां उपस्थित मकराना पंचायत समिति अधिकारी व बोरावड़ ग्राम विकास अधिकारी से मुलाकात की तथा बोरावड़ के मुख्य स्थानो जैसे रेल्वे स्टेशन, बस स्टेन्ड, हॉस्पिटलों, मेडिकल स्टोर, मुख्य बाजार आदि जगहो पर सोडीयम हाईपोक्लोराइड आदि के छिड़काव की मांग की। बोरावड़ में बढते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए क्वारन्टीन सेन्टर, कोविड़ केयर सेन्टर स्वीकृत करवाने की भी मांग की, जिस पर मकराना पंचायत समिति विकास अधिकारी ने उक्त मांगो को उच्च अधिकारियों के सामने रखने की बात कही।