मस्जिदों में पांच पांच लोगों ने अलविदा जुम्मा की नमाज पढी
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्म्द शहजाद) रमजान माह के अंतिम शुक्रवार को जुम्मातुल विदा की नमाज रोजेदारों द्वारा अपने घरों में ही रहकर अदा की गई। जबकि मस्जिदों में पांच पांच लोग ही जुम्मा की नमाज अदा की। जुमातुल विदा की नमाज अदा करते हुए दुआए की। शहर भर की करीब 45 मस्जिदों में नमाज के समय अनुसार जुम्मे की नमाज एक घण्टे पहले ही संपन्न करवाई गई। वही पुलिस के द्वारा शहर भर की मस्जिदों के आस पास लगातार गश्त की जाती रही। वही दूसरी ओर शहर की सभी मस्जिदों में पांच पाचं लोगों को ही नमाज की अदायगी करने की अनुमति प्रदान की गई। पुलिस के आला अधिकारियों ने मस्जिदों का भी दौरा करते हुए यहां की नमाज अदायगी को लेकर की गई व्यवस्था को देखा। अन्य दिनों की अपेक्षा आज मस्जिदों में दोपहर 1 बजे अजान की सदा शुरू हुई। इसके साथ ही मस्जिदों में नमाज़ से पहले तकरीर का कार्यक्रम निरस्त किया गया। हालाकि सभी मस्जिदों में खत्बा पढा गया और खुत्बा पढा जाने के बाद दो रकाअत नमाज फर्ज जुम्मा की अदायगी की नियमित चार मुकतदियों द्वारा बांधी जाकर जुम्मे की नमाज को अदा किया गया। इसके बाद मस्जिदों के इमामों के द्वारा देश की खुशहाली एवं कोरोना वायरस से निजाद दिलाने के लिये खुशुशी दुआएं खैर की गई।