जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए झगडे में जमकर हुआ पथराव, 5 महिलाओं सहित 13 गिरफ्तार
ड़ीग कस्बे के जमूडा मोहल्ला की है घटना
डीग ((भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन)ड़ीग कस्बे के जमूडा मोहल्ला में गुरुवार की दोपहर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। जिसकी सूचना पर थानाधिकारी सीआई राजेश पाठक भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां से पुलिस ने दोनों पक्षो 5 महिलाओं सहित 13 जनो को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली के एएसआई नवाब सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम हाकिम फौजी पुत्र भजनलाल नट निवासी जमूडा मोहल्ला कस्बा डीग अपने मकान का निर्माण कर रहा है इसी दौरान वहीं पड़ोस में रहने वाले रमेश पुत्र शांति नट मकान निर्माण में बाधा डालते हुए झगड़ा करने लगा ।जिसकी सूचना पर वह मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे। जहां से दोनों पक्षों के एक- एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने बताया कि इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में गुरुवार की दोपहर जमकर झगड़ा हुआ जिसमें दोनों पक्षों द्वारा पथराव किया गया। जिसकी सूचना पर थानाधिकारी राजेश पाठक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिनमें महिला कांस्टेबल भी शामिल थी। पुलिस ने दोनों पक्षों की 5 महिलाओं सहित 13 को हिरासत में लेकर उन्हें शांति भंग में गिरफ्तार किया है।