सरपंच ने नहीं सुनी तो वार्ड पंचों ने ढीस रोड की गंदगी को कराया साफ
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद कस्बे की नई सब्जी मंडी के समीप से ग्राम ढीस की तरफ जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर समीप की कालोनी के घरों से उपभोग के बाद निकलने वाले गंदे पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बीते कुछ सप्ताह से सड़क पर गंदगी ए़ंव गंदे पानी के भराव की हो रही समस्या का क्षेत्रीय ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम पंचायत बर्डोद के वार्ड पंचों ने जेसीबी मशीन ए़ंव कामगार लोगों की सहायता सड़क पर जमा गंदगी को साफ कराया। ग्राम पंचायत बर्डोद के वार्ड पंच कैलाश सैनी, ईशान सिंह, आरती चौधरी,विमला देवी,सुरज कंवर, पंच प्रतिनिधि अशोक जांगिड़, श्याम सिंह चौहान, नवनीत ओला, महेंद्र सैनी, चेतराम सैनी, नवीन कुमार, महिपाल सिंह, मोनू, सहित अन्य ग्रामीण लोगों ने बताया कि गंदगी की समस्या समाधान करने के लिए हमने स्थानीय सरपंच पूजा निंभोरिया ए़ंव सरपंच प्रतिनिधि जनप्रतिनिधि छोटेलाल बर्डोदिया को अनेकों बार अवगत कराया। साथ ही पंचायत की पाक्षिक बैठक में भी इस गंभीर समस्या का समाधान करने के लिए प्रस्ताव रखा। लेकिन जनप्रतिनिधि की अनदेखी के कारण आमजन,ए़ंव छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्रीय ग्रामीणों की शिकायत,ए़ंव बढ़ रही परेशानी के कारण आज हम वार्ड पंचों ने मिलकर गंदगी की समस्या का समाधान कराया।