शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की मांग को लेकर छात्र संगठन एसएफआई ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
गुढ़ा गोड़जी (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) छात्र संगठन एसएफआई ने राजकीय महाविद्यालय गुढ़ा गोड़जी में शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। एसएफआई तहसील महासचिव विकास जैदिया ने बताया कि कोरोना काल मे काफी समय से सभी शिक्षण संस्थान बंद पड़े हैं। जबकि पूरा बाजार खुला है, सभी शोरूम खुले हैं, शराब की दुकाने खुली है लेकिन अब तक शिक्षण संस्थानो पर ताला लगा हुआ है। आम विद्यार्थी घर बैठे परेशान हो रहा है। जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई मे बहुत ज़्यादा नुकसान हो रहा है। छात्र संगठन एसएफआई ने मांग कर कहा कि जल्द से जल्द सभी शिक्षण संस्थानो को खोला जाये। अन्यथा छात्र संगठन एसएफआई बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगा। इस मोके पर, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष विकास सैनी, नीतू शेखावत, साहिल जैदिया, सुनीता बुगालिया, ब्लॉक महासचिव कंवरपाल सिंह, इरफान गुढा़, प्रदीप, अंकित कुमार, रेखा चौधरी, बबीता, सुनील, आदि एसएफआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे।