जियो इनफॉर्मेटिक विभाग के विद्यार्थियों ने लिया आरआर एससी इसरो में प्रशिक्षण
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा संगम विश्वविद्यालय के भू- सूचना विज्ञानं विभाग के छात्रों ने आर आर सी इसरो,जोधपुर में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्ष्रण कार्यक्रम में भाग लिया ! विभागाध्यक्ष लोकेश त्रिपाठी ने बताया की विभाग के सभी छात्रों ने प्रशिक्षण में रिमोट सेंसिंग और जीआईएस प्रौद्योगिकी की मूल बातें, जीपीएस और जीएनएस के सिद्धांतों और डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग के बारे में प्रायोगिक तरीके से सिखा। प्रशिक्षण का समन्वयन डॉ. राकेश पालीवाल, वरिष्ठ वैज्ञानिक, आरआरएससी, इसरो ने किया। डॉ. एके बेरा (जनरल मेनेजर, आरआरएससी इसरो) ने छात्रों को नयी तकनीकी को उपयोग में लेने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ! विश्वविद्यालय कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना तथा रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता ने सभी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण से लौटने पर शुभ कामनाएं दी!