भूगोल विभाग के विद्यार्थियों ने अलेइ ग्राम के तीन मार्गों का किया डम्पी लेवल सर्वेक्षण
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ महावीर सैन) राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ के भूगोल विभाग के स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध के विद्यार्थियों ने अलेइ ग्राम के तीन मार्गों का डम्पी लेवल सर्वेक्षण विभाग के आचार्यों के निर्देशन में किया। सहायक आचार्य चिरंजीलाल रेगर ने बताया कि डम्पी लेवल सर्वेक्षण एक ऐसा सर्वेक्षण है जो किसी भी सड़क मार्ग या रेलवे ट्रैक के निर्माण से पहले किया जाता है। ताकि मार्ग के उतार-चढ़ाव का विश्लेषण एवं आने वाली लागत का पूर्वानुमान लगाया जा सके। विभागाध्यक्ष डॉ जगफूल मीणा ने बताया कि डम्पी लेवल सर्वेक्षण में कुशलता प्राप्त करने से नगर निकायो,सार्वजनिक निर्माण विभाग आदि में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकते हैं। सर्वेक्षण शिविर का आज छठा दिन था। सर्वे के दौरान डॉ कन्हैया लाल मीणा, डॉ गोपीराम महावर, सुरेश बैरवा, एकता शर्मा, ज्योति राजपूत, पूजा खंडेलवाल, सतीश मीणा एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।