पुलिस उपनिरीक्षक परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) बुधवार को श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना भीलवाड़ा ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर के नाम परीक्षा निरस्त कराने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौपा ,इस दौरान ज्ञापन में बताया की राजस्थान में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक पद हेतु एक लिखित परीक्षा का आयोजन 13, 14 एवं 15 सितंबर को किया जाना है , लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के लिए ईडब्ल्यूएस (EWS ) के तहत आयु सीमा में छूट के प्रावधान की घोषणा देरी से की है इस देरी के कारण अभ्यर्थियों में अनिश्चितता का माहौल है तथा पूर्ण रूप से तैयारी का मौका भी नहीं मिल पाया है ऐसे में तुरंत प्रभाव से आयोजित परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए न्याय संगत नहीं है हमारा निवेदन है कि प्रदेश सरकार तुरंत प्रभाव से राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक की इस परीक्षा को अन्य किसी संभावित दिनांक पर सुनिश्चित करें तथा जब भी परीक्षा 1 दिन में आयोजित नहीं होती है उसको कानूनी प्रावधानों के तहत न्यायिक अड़चनों से अटकाने की रिवाज भी प्रचलन में रही है, ऐसी किसी संभावना को ध्यान में रखते हुए राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक की परीक्षा भी एक ही दिन में आयोजित की जाए व परीक्षा को तुरंत प्रभाव से रदद् करवा कर इसको थोड़े विलम्ब से एक दिन में ही आयोजित करवाया जावे। ज्ञापन के दौरान वीरेन्द्र सिंह गुलगांव, महेंद्र सिंह चौहान, हेमेंद्र सिंह काछोला, भेरू सिंह समोडी, पर्वत सिंह अगरपुरा, हेमेंद्र सिंह तुमड़िया, सुरेंद्र सिंह दहीमथा, राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे ।।।