निजी स्कूलों की विभिन्न मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन
राजगढ़ (अलवर,राजस्थान/महावीर सैन) स्कूल शिक्षा परिवार ने सोमवार को गैर सरकारी स्कूलों की कई वर्षों से लंबित समस्याओं के सम्बंध में स्कूल शिक्षा परिवार के ब्लॉक अध्यक्ष मदनलाल शर्मा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीना को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों मे प्रवेश प्रक्रिया के लिए प्रक्रिया एवं दस्तावेज के सम्बंध में शिविरा पंचाग मे जारी आदेश की पालना कराने के लिए शासन स्तर से स्पष्ट निर्देश जारी किए जाने, स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी करने के सम्बंध में शासन सचिव स्तर से स्पष्ट निर्देश जारी करने, प्रवेश एवं टीसी सहित अन्य कार्य के लिए राजकीय विद्यालयों के लिए शालादर्पण व निजी स्कूलों के लिए पीएसपी पोर्टल बना हुआ है। परन्तु शालादर्पण पोर्टल वर्ष पर्यन्त खुला रहता है। जबकि गैर सरकारी वाला पीएससी पोर्टल बंद कर दिया जाता है। दोनों पोर्टल समान रूप से कार्य करने के सम्बंध में मांग रखी गई है। ज्ञापन में भौतिक सत्यापन, आरटीई का भुगतान सहित अन्य राज्यों की भांति 15 जुलाई से स्कूलों को खोलने, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में स्थाई करण की मांग के लिए मंत्री स्तर पर वार्ता करने की मांग रखी गई है। ज्ञापन में बताया कि स्कूल संचालकों की यह मांग वर्षों से चली आ रही है। परन्तु सरकार से चुनाव के समय जनघोषणा पत्र में मांग रखी थी। उनके पर कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं। यदि निजी स्कूलों की जायज मांगों को सरकार द्वारा नहीं माना जायेगा तो मजबूरन स्कूल संचालकों को राजभवन का घेराव करना पडेगा। इस मौके पर दिनेश सैन, महामंत्री मोहनलाल सैनी, मुकेश शर्मा, अरविंद सैनी, मुकेश शर्मा, कमलेश शर्मा, जितेंद्र शर्मा, मनोज सैनी, संतोष गुप्ता सहित अन्य संचालक मौजूद रहे।