थाना प्रभारी विराटनगर का सर्वश्रेष्ठ कार्य होने पर पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण ने भेजा प्रशंसा पत्र
विभिन्न एनजीओ के द्वारा भी कई बार हो चुके है सम्मानित
विराटनगर (बैराठ जयपुर, राजस्थान) विराटनगर थाना प्रभारी विराटनगर का सर्वश्रेष्ठ कार्य होने पर पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने थानाधिकारी रामावतार मीना के कार्य की तारीफ करते हुए उन्हे प्रशंसा पत्र भेजा है.इसके साथ ही विभिन्न सामाजिक संघठन तथा एनजीओ से भी अपने सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मानित हो चुके है.थाना प्रभारी रामावतार मीना द्वारा वर्ष 2020 में संचित निरीक्षक पुलिस रिजर्व पुलिस लाइन जिला जयपुर ग्रामीण पद के दौरान दिनांक27-7-20 से 22-8-20 तक कुल 39 कानिस्टेबिल गणों को आपराधिक अनुसंधान अधिकारियों की शक्तियों का प्रशिक्षण द्वितीय बैच के दौरान रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर ग्रामीण में बड़ी लगन निष्ठापूर्वक मेहनत से उक्त प्रशिक्षण पूर्ण करवाए जाने में अहम भूमिका रही तथा थाना अधिकारी विराटनगर जिला जयपुर ग्रामीण के पद पर पदस्थापित रहते हुए थाना प्रागपुरा पर दिनांक 4-4-21 एवं 5-4-21 को मुकदमा नंबर 153/21 धारा 295 आईपीसी थाना प्रागपुरा के अनुसंधान के संबंध में कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने के कारण सैकड़ों लोगों के द्वारा थाना प्रागपुरा के बाहर धरना प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था ड्यूटी को अंजाम दिए जाने में भी अहम भूमिका रही.यह कार्य अत्यंत प्रशंसनीय रहा जिसकी मुक्तकंठ से जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने प्रशंसा की है। तथा भविष्य में भी आशा की है.इस प्रकार का सुपरविजन कर कर्तव्य निष्ठा एवं लगन से निरंतर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे इसके साथ ही थाना अधिकारी की उज्जवल भविष्य की कामना भी की है.विराटनगर थाना प्रभारी को प्रशंसा पत्र मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर करते हुए थानाधिकारी कि कार्यशैली पर खुशी जताई है और बताया कि थानाधिकारी को प्रशंसा पत्र मिला गर्व की बात है.
- रिपोर्ट - महेश चन्द मीणा