रसूखात के दबाब में पुलिस ने दिखाई दबंगी, मारपीट कर छीनी कार मांगी फिरोती
देर रात कार मालिक ने कराई रिर्पोट
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान) मेंवात में अवैध करोबार पुलिस व रसूखदरो की मिली भगत का खेल इन दिने परवान पर है।जिसके कारण क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाही के दोरान हमला करना, घेराबंदी कर दबाब बना कर मुलजिम छुडाना, हिसाव के लेने देने में कार, पोकलीन मशीन, डम्फर छीनना, झूठे गैर-इलाके के मुकदमे दर्ज कराने का चलन परवान पर है।यह सब रसूखता के चलते निज स्वार्थ की खातिर किया जा रहा है। ऐसा ही मामला पहाडी पुलिस के साथ तिलकपुरी व पथराली गांव के बीच शनिवार देर सांय घटित हुआ।जिसमें पहाडी पुलिस एक खनन कारोबारी की निजि गाडी को लेकर लेने देन के विवाद में छीनी कार के बदले 30000 की फिरोती की मांगने पर कार्रवाही करने पहुची।ग्रामीणो ने पुलिस की घेरबंदी मारपीट कर निजि गाडी व मुललिम को छुडा लिया था।हालाकि पुलिस इस घटना से इंन्कार कर रही है। हकीकत यह है की गोपालगढ़ पुलिस के पहुचने के बाद मामला शांत हुआ तब जाकर छीनी कार को पुलिस को सौपा गया है। उसके बाद भी पहाडी पुलिस ने रसूखात के चलते गोपालगढ थाने मे राजकार्य में बाधा पहुचाने के मामला दर्ज नही कराया है।
हरियाणा पुन्हाना थाने के गांव बूबलहेडी निवासी मजलिस पुत्र वजीर ने दर्ज रिर्पोट में बताया है की 3 जून को दोस्त रहीस पुत्र जमील मेंव के साथ नई सिफ्ट कार मे सवार होकर जा रहे थे। सतवाडी तिलकपुरी के बीच मदरसे के समीप छ: नकाबपोस बदमाशो ने हथियारो के बल पर कार को रोक लिया। मारपीट कर कार,12000 रूपये, मोबाइल छिनने ले जाने व रहीस का जान से खत्म करने की धमकी देर भाग गए।मोबाइल पर 30000 की फिरोती मांगने पर घटना की सूचना पहाडी थाने के कास्टेबल सहजोर को दी गई। रिर्पोट में पथराली निवासी आरिफ पुत्र दीनू, जुबेर पुत्र रूजदार, इमरान पुत्र इस्लाम, निसार पुत्र मकसूद व अन्य चार को नामजद किया गया है।
सुनील कुमार गुप्ता (थाना प्रभारी पहाड़ी) का कहना है कि - हरियाणा के एक जने ने हथियारो के बल पर कार छीनने व फिरोती की 30000 मांगने में चार जनो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के साथ मारपीट गांडी छीनने की कोई घटना नही है।
सुरेन्द्र सिह (थाना प्रभारी गोपालगढ़) का कहना है कि - गश्त में पुलिस को सूचना मिली पथराली पहुचने पर मामला शंात कराया कार को पहाडी पुलिस को सौप दिया है। पुलिस ने कोई रिर्पोट दर्ज नही कराई है।
- रिपोर्ट- उदयसिंह