बदायूँ जिलाधिकारी दीपा रंजन के निर्देश पर उपजिलाधिकारी दातागंज पारस नाथ मौर्य का आकस्मिक निरीक्षण

Jul 28, 2021 - 04:29
 0
बदायूँ जिलाधिकारी दीपा रंजन के निर्देश पर उपजिलाधिकारी दातागंज पारस नाथ मौर्य का आकस्मिक  निरीक्षण

अभिषेक वर्मा / दातागंज बदायूँ

दातागंज/ बदायूँ- उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले की जिलाधिकारी दीपा रंजन के निर्देश पर उपजिलाधिकारी दातागंज पारस नाथ मौर्य ने सुबह अचानक 9.35 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुचं कर  छापा मारकर हकीकत जानी । जिसमें अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था की पोल खुल कर सामने आ गई । जिसमें नियमित कर्मचारी 9 एवं संविदा के 23 अधिकारी - कर्मचारी गैर हाजिर पाये गये । एसडीएम पारस नाथ मौर्य के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डा० देवेन्द्र कुमार मौजूद थे। जो सरकारी आवास में रहते है ।  जबकि डा० अमित सक्सेना, डा० रिदेश भसीन बरेली से आते है। जबकि महिला डा० नेहा गुप्ता शाहजहॉँपुर से आती है । जो निरीक्षण में तीनों डाक्टर गैर हाजिर पाये गये । उपस्थिति पंजिका में नियमित अधिकारी /  कर्मचारी 36 के नाम अंकित थे | जिसमें 9 लोग गैर हाजिर थे। संविदा अधिकारी / कर्मचारी 30 के नाम अंकित थे । जिसमें 23 लोग गैर हाजिर मिले ।  स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी तरुण सिंह का कक्ष बंद था। और वह गैर हाजिर थे । होमियों चिकित्सा  के डा० आलोक गोयल , फार्मेसिस्ट राम प्रकाश सक्सेना गैर हाजिर मिले । दन्त चिकित्सा कक्ष के बाहर कुछ मरीज डाक्टर की प्रतीक्षा में बैठे थे । लेकिन डा० प्रियकां हमेशा  कि तरह गैर हाजिर थी । मलेरिया कक्ष के निरीक्षण के दौरान लैब टेकिनशीयन प्रमिला वर्मा गैर हाजिर मिली जबकि दातागंज क्षेत्र मलेरिया से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्र रहा है। विगत वर्षों में यहाँ मलेरिया की गम्भीर स्थिति बनी थी । इसके बाबजूद इस तरह की उदासीनता पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया । आकस्मिक चिकित्सा कक्ष के पास में मरीजों एवं तीमारदारों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी । उपजिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक को  मरीजों एवं तीमारदारों को बैठने के लिए पर्याप्त अच्छी साफ जगह की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि अब किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। तो वही उपजिलाधिकारी पारस नाथ मौर्य के पहुँचने पर  टीकाकरण कक्ष  में कोविड 19 की रोकथाम के लिए बनाया गया केन्द्र खुला हुआ था। उपजिलाधिकारी के निरीक्षण करने पर टीकाकरण कक्ष में टीकाकरण  के लिए कोई कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला  । प्रसव कक्ष  के निरीक्षण में पाया गया कि प्रसव के लिए पांच महिला मरीज आई थी । जिनकी डिलीवरी चल रही थी ।  महिला वार्ड के निरीक्षण में चार मरीज भर्ती मिले , जबकि पुरुष वार्ड में कोई भर्ती नहीं था । विस्तर की चादर गंदी पाई गई। निरीक्षण के समय एक्सरे कक्ष बदं पाया गया । चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि एक्सरे का कान्ट्रेक्ट कृष्णा लैब में थे | किन्तु भुगतान न होने के कारण इसे  बदं कर दिया गया है।उपजिलाधिकारी ने कोल्ड चेन कक्ष के निरीक्षण में पाया ,कि  46 कोईल अर्थात 460 डोज  कोविड -19 टीके संरक्षित है । जिसे आज पांच टीका केन्द्र डहरपुर कलां, बिहारीपुर ,आजमपुर, सराय पिपरिया , को कर्मचारी टीकाकरण को नियत किये गये है। आक्सीजन के पांच सिलेन्डर, एवं दो आक्सीजन कन्संट्रेटर उपलब्ध थे । नेत्र ज्योति जांच कक्ष में निरीक्षण के समय नेत्र परीक्षक भुवनेश्वर सिंह मौजूद मिले । अस्पताल में दो सफाई कर्मचारी सफाई करते पाये गये।उपजिलाधिकारी ने निरीक्षण में मिली अनियमिताएं एवं अव्यवस्था की रिपोर्ट  बदायूँ तेजतर्रार जिलाधिकारी दीपा रंजन  को भेजी है कड़ी कार्रवाही करने की संस्तुति भी की है। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................