वर्षायोग कलश स्थापना समारोह 28 को
कामां / हरिओम मीणा -
जम्बू स्वामी अतिशय क्षेत्र तपोस्थली बोलखेड़ा पर जैन आचार्य वसुनंदी जी महाराज के सुशिष्य मुनी ध्यानानंद महाराज एवं क्षुल्लक विशंक सागर महाराज का वर्षा योग कलश स्थापना समारोह बुधवार 28 जुलाई को प्रात दोपहर एक बजे से क्षेत्र पर आयोजित किया जाएगा।
तपोस्थली के अध्यक्ष रमेश गर्ग ने बताया कि प्रतिवर्ष जैन सन्तो द्वारा वर्षाकाल में चार माह एक स्थान पर रुक कर साधना की जाती है जिसे वर्षायोग कहा जाता है इसी क्रम में तपोस्थली बोलखेड़ा में जैन मुनि एवम क्षुल्लक महाराज का वर्षायोग 28 जुलाई से मंगल कलश स्थापना समारोह के साथ प्रारम्भ होगा। कोरोना गाइड लाइन के तहत साधे कार्यक्रम में बर्षायोग स्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। तपोस्थली के प्रचार प्रभारी संजय जैन बड़जात्या ने बताया कि इस वर्ष जैनाचार्य वसुनंदी महाराज का ससंघ बर्षायोग गुजरात के मेहसाणा जिले में स्थित सिद्धक्षेत्र तारंगा हिल में हो रहा है।