खबर छपने से बौखलाए सुरक्षाकर्मी ने व्यापारी से की नोंक झोंक, सुचना पर थाना प्रभारी ने किया तलब
बर्डोद (अलवर, राजस्थान) कोराना गाइड लाइन की पालना करवाने के लिए प्रशासन द्वारा कस्बे में लगाए गए सुरक्षाकर्मियों की गत एक माह से तय समय सीमा के बाद मिलिभगत कर दुकानें खुलवाने के संदर्भ में सोमवार को प्रकाशित समाचार, ए़ंव बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला को मिलिभगत की शिकायत करने से बौखलाए सुरक्षाकर्मी राजेंद्र ने सोमवार को सुबह करीब दस बजे बर्डोद व्यापार मंडल अध्यक्ष छोटेलाल भारद्वाज ए़ंव उनकी रैडीमैट की दुकान पर बैठी उनकी पुत्र वधु से मिलिभगत की शिकायत करने को लेकर नोंक-झोंक की साथ ही पुलिस का रौब दिखाया। उल्लेखनीय है कि उक्त सुरक्षाकर्मी मैन बाजार को तो समय से पहले ही दौरा कर बंद करवा देते थे। और बस स्टैण्ड पर पूरे दिन दुकानें खुली रखवाते थे। जिसको लेकर इनकी शिकायत की गई थी। और कुछ व्यापारियों में रोष भी व्याप्त था। जिस पर व्यापार मंडल अध्यक्ष छोटेलाल भारद्वाज ने कस्बे के जनप्रतिनिधि के द्वारा इसकी सुचना बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला को दी गई। जिस पर बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला ने तत्काल ही दोनों सुरक्षाकर्मियों को बहरोड़ तलब किया। और कस्बे में अन्य दो सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई। वहीं बर्डोद व्यापार मंडल के व्यापारियों ए़ंव ग्रामीणों ने बहरोड़ थाना प्रभारी का आभार जताया।