रेलवे अंडरपास में पशुओं को बढ़ाकर किया जा रहा है अतिक्रमण,आमजन परेशान
नगर / भरतपुर / लवेश मित्तल
नगर:--रेलवे ने फाटकों से निजात देने के लिए जगह जगह अंडरपास बनाकर आमजन को राहत दी ,रेलवे लाइन क्रॉसिंग करते समय कई वाहन चालक हादसे का शिकार हो गये ,जिसके चलते अंडरपास बनाकर इस समस्या से कही बेहतर सुविधा मिल रही है,लवकिं इन अंडरपास में भी ग्रामीणों ने कब्जा कर अतिक्रमण कर रखा है,मामला ज्यादा दूर का नही क्षेत्र के गाँव दुन्दावल के पास का है ,जहां अंडरपास में पशुओं को बढ़ाकर अतिक्रमण किया जा रहा है,गाँव दुन्दावल से पाटका जाते समय रेलवे का अंडरपास है जिंसमे स्थानीय ग्रामीणों ने कई भेस बांध रखी है जिससे वहां से निकलने वाले आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,इस मामले को लेकर सम्बंधित रेलवे प्रशासन से बात की तो उन्होंने बताया कि इस मामले का अभी तक हमको कोई सूचना नही है आज मीडिया के माध्यम ये मामला रेलवे विभाग तक पहुंचा है ,जिसको लेकर रेलवे प्रशासन ने जल्द ही कार्यवाही करने की बात कही।