सूर्य नमस्कार महासंकल्प अभियान जारी, बसन्त पंचमी के दिन पुर व पालपुर के सरकारी विद्यालयों में कराया गया सूर्य नमस्कार
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश भर में आयुष मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे 75 करोड सूर्य नमस्कार महा संकल्प अभियान के अंतर्गत बसंत पंचमी के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुर एवं शहीद रामपाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय पालपुर में योगाचार्य दिनेश द्वारा विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विभिन्न योगासनों सहित सूर्य नमस्कार करने का अभ्यास कराया। शनिवार को बसंत पंचमी के पवन अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया साथ ही मां की पूजा अर्चना भी की गई।
- सूर्य नमस्कार से मन खुश ओर चित्त शांत होता है साथ ही मानव शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास भी होता है - योगाचार्य दिनेश
योगाचार्य दिनेश ने बताया कि सूर्य नमस्कार का अभ्यास शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए बड़ा उपयोगी सिद्ध होता है। आगे उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के लिए सूर्य नमस्कार का अभ्यास करना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि इसके नियमित अभ्यास से शरीर स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहता है इसके साथ साथ में खुश ओर चित्त शांत रहता है। शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है ओर शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है।
- सूर्य नमस्कार का जीवन में है महत्तवपूर्ण योगदान-
सही मायने में सूर्य नमस्कार का अभ्यास शरीर के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत जरूरी है। इस दौरान प्रधानाचार्य मेहरचंद तंवर ने विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार करने का संकल्प दिलाया ओर सभी के स्वस्थ एवं मंगलमय जीवन की कामना की गई। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ के सदस्यों सहित एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। सभी ने योगाचार्य का आभार भी व्यक्त किया।