जाटोली थून में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत, मामला दर्ज
मृतक भतीजे ने गांव के ही एक व्यक्ति खिलाफ शराब में जहरीला पदार्थ मिला पिलाकर हत्या करने का लगाया आरोप
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उप खंड के गांव जाटोली थून में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, इस संबंध में मृतक के भतीजे द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति पर शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर उसके चाचा की हत्या करने का मुकदमा पुलिस में दर्ज कराया है।पुलिस ने मृतक का मंगलवार को रेफरल चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
पुलिस के अनुसार गांव जटोली थून निवासी इंद्रजीत पुत्र भजन सिंह जाट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सोमवार की सांय करीब 6 बजे गांव जटोली थून निवासी बदले उर्फ बदन सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह जाट उसके घर पर आया और उसके चाचा महाराज सिंह को अपने साथ बुलाकर ले गया। जब काफी देर तक महाराज सिंह घर लौटा तो। वह बदले के पास गया और उससे अपने चाचा महाराज सिंह के बारे में पूछा। तो बदले ने बताया कि महाराज सिंह ने शराब पी ली है और वह अपने घर चला गया है। उसके बाद इंद्रजीत में अपने चाचा को तलाश किया तो महाराज सिंह राम हंस के वोर पर पड़ा हुआ मिला। जब उसने महाराज सिंह उठाया और पूछा कि क्या परेशानी है तो महाराज सिंह ने बताया की उसे बदले ने जबरदस्ती शराब पिला दी है। जिसमें बदले ने कुछ मिला दिया है। जिससे उसका सिर घूम रहा है और यह कहते हुए वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिसकी सूचना उसने मोबाइल से अपने पिता भजन सिंह चाचा धारा सिंह और ताऊ के लड़के देवेंद्र को दी। जो खेत पर पहुंचे तथा वह सब बेहोश महाराज सिंह को उठाकर घर पर ले आए तथा उसे लेकर वह डीग के रेफरल चिकित्सालय पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसके चाचा महाराज सिंह को मृत घोषित कर दिया। इंद्रजीत का आरोप है की बदले ने शराब में कोई जहरीला पदार्थ मिलाकर उसके चाचा महाराज सिंह की हत्या कर दी है।