स्वास्तिक हॉस्पिटल नहीं देता चिरंजीवी योजना का लाभ, जिला सेशन न्यायाधीश से जांच की गुहार
शाहपुरा (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) शाहपुरा न्यायालय में अभिभाषक कक्ष का लोकार्पण पर आए जिला सेशन न्यायाधीश चंद्रप्रकाश माली से न्याय की गुहार लगाई जिस पर न्यायाधीश महोदय ने न्यायाधीश महेंद्र दवे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव को जांच के आदेश दिए जानकारी के अनुसार रविशंकर सोनी ने बताया कि भीलवाड़ा का स्वास्तिक हॉस्पिटल राजस्थान में लागू चिरंजीव बीमा योजना के पात्र रोगियों का इलाज नहीं करता है टालमटोल कर भगा देता है और रोगी और गंभीर रोगी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर इलाज के नाम पर लाखों रुपए लूट लेता है
भीलवाड़ा जिले में 6 निजी अस्पताल चिरंजी योजना में शामिल है और पात्र व्यक्तियों को इन अस्पतालों में चिरंजीव बीमा योजना के तहत मुफ्त इलाज करना है जिसमें स्वास्तिक हॉस्पिटल शामिल है स्वास्तिक हॉस्पिटल में लूट का तांडव है रवि शंकर सोनी ने बताया कि पत्नी लक्ष्मी सोनी को बुखार था और स्वास्तिक हॉस्पिटल में इलाज के लिए आए और चिरंजीव बीमा योजना में शामिल करने के लिए कहा तो हॉस्पिटल वालों ने इलाज करने से मना कर दिया और पैसे लेकर हॉस्पिटल में भर्ती किया लगभग 14 दिन तक हॉस्पिटल में इलाज चलाऔर इलाज के दौरान लिवर का भी किया और 14 दिनों में जांच दवाई और हॉस्पिटल इलाज में 1लाख से ऊपर खर्चा हुआ लेकिन स्वास्तिक अस्पताल से कई बार अनुरोध करने के पश्चात भी चिरंजीव बीमा योजना का लाभ पात्र होने के बावजूद नहीं मिला और बुधवार को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई
शिकायतकर्ता के पास बीपीएल है आधार,जन आधार , आदि दस्तावेज है रविशंकर सोनी ने बताया कि भर्ती रहते सीएमएचओ को शिकायत की गई कलेक्टर को बताया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई जब राष्ट्रपति प्रधानमंत्री राज्यपाल मुख्यमंत्री चिकित्सा मुख्यसचिव चिकित्सा मंत्री संभागीय आयुक्त कलेक्टर सीएमएचओ सांसद विधायक आदि नीचे से लेकर ऊपर अधिकारियों तक को सूचित किया जा चुका है और दो बार कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते से मिल चुके हैं और पैर पकड़ कर विनती कर चुके हैंलेकिन सतर्कता समिति की बैठक में परिवादी को कभी बुला्या ही नहीं गया और विभागीय रिपोर्ट बनाकर सरकार और परिवादी को को गुमराह किया जा रहा है चिरंजी योजना का लाभ देने के बजाय परिवादी की तकनीकी नियम खामियां बता कर उसे डराया जा रहा है