राज्यमंत्री जाटव से प्रेरणा ले मास्क बांट व गरीब व अनाथ बच्चों को भोजन कराकर मनाया जन्मदिन
गाय व बन्दरों को खिलाए फल, पक्षियों को परिण्डे लगवाए
भुसावर (भरतपुर, राजस्थान / रामचन्द सैनी) गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव के मिडिया प्रभारी एवं युवा कांग्रेस विधानसभा वैर के अध्यक्ष ऋृषि वदनपुरा ने कोविड-19 प्रोटोकाॅल की पालना करते हुए स्वयं के जन्म दिवस को साधारण रूप से मनाया और राज्यमंत्री जाटव से प्रेरणा लेकर कोविड-19 संक्रमण से मानव जीवन सुरक्षा को मददेनजर रख जरूरतमन्द व्यक्तियों को मास्क बांटे और गरीब,अनाथ व घूमन्तु परिवार के बच्चों को भोजन ग्रहण कराए तथा गाय-बन्दर को फल खिलाए। साथ ही 18 प्लस आयु के युवाओं को कोविड-19 वैक्सीनेशन के पंजीयन कराने के साथ-साथ कोविड वैक्सीन लगवाने का आव्हान किया। राज्यमंत्री जाटव के मिडिया प्रभारी व युवा कांग्रेस नेता ऋृषि वदनपुरा को राज्यमंत्री भजनलाल जाटव,तोताराम प्रधान,राज्यमंत्री जाटव के निजी सचिव अंकुश गुप्ता,भगवानसिंह ठेकेदार,हतीजर के गिर्राजसिंह सरपचं,ललिता मूडिया के लोकेन्द्रसिंह सरपचं,पथैना के बृजेश कुमार सरपचं,नगर पालिका भुसावर के चेयरमेन सुनीता प्रकाश जाटव,नगर पालिका वैर के चेयरमेन विष्णु कुमार महावर,पत्रकार विष्णु मित्तल,गौगेरा के रविन्द्रसिंह सरपचं,झारौटी के मौसमीबाई मीणा सरपचं,सरसैना के पूर्व सरपचं श्रीकान्त शर्मा,सुरेशचन्द ठेकेदार आदि ने दूरभाष पर बधाईयां दी। ऋृषि वदनपुरा ने बताया कि कोविड-19 महामारी को मददेनजर रख तथा राज्य में चल रहे कोविड प्रोटोकाॅल की पालना करते हुए जन्मदिवस साधारण रूप से मनाया गया,मित्र एवं समर्थकों की दूरभाष पर ही बधाईयां स्वीकार की और गरीब,अनाथ व घूमन्तु परिवार के बच्चों को भोजन कराए तथा गाय व बन्दरों को फल खिलाए गए। पक्षियों को गर्मी के मौसम में पीने का पानी मुहैया कराने को परिण्डे लगवाए गए।