लुपिन ने आरबीएम अस्पताल को भेंट किए AC व वाटर कूलर
भरतपुर (राजस्थान/ रामचन्द सैनी) लुपिन फाउन्डेशन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने चिकित्सा राज्यमंत्री डाॅ.सुभाष गर्ग एवं जिला कलक्टर हिमाशंु गुप्ता की अभिशंषा पर कोविड-19 महामारी से उत्पन्न आपातकालीन हालत से निपटने के लिए जिला अस्पताल आरबीएम के आईयूसी वार्ड के रोगियों को गर्मी से रहत तथा उनके साथ आने वाले परिजन आदि को शीतल जल पेयजल व्यवस्था को एयर कंडीशनर एवं वाटर कूलर स्वीकृत किए, जिन्हे 2 मई रविवार को आरबीएम अस्पताल की पीएमओ डाॅ.जिज्ञासा साहनी एवं नगर निगम के आयुक्त डाॅ.राजेश गोयल को सौंपा गया। पीएमओ डाॅ.साहनी एवं नगर निगम के आयुक्त गोयल ने लुपिन के द्वारा आरबीएम अस्पताल को एसी व वाटर कूलर भेंट करने पर लुपिन परिवार की सराहना की। लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने बताया कि लुपिन संस्थान द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थित आरबीएम अस्पताल के आईयूसी वार्ड के अन्दर रोगियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए दो एयर कंडीशनर तथा अस्पताल परिसर में रोगी व उनके साथ आने वाले परिजन एवं अन्य व्यक्तियों को गर्मी के मौसम में शील पेयजल व्यवस्था को बडे आकार वाले दो वाटर कूलर स्वीकृत किए गए ,जिससे चिकित्सक व अन्य चिकित्साकर्मी सहित रोगी एवं उनके साथ आने वाले व्यक्तियों को गर्मी से राहत मिलेगी। उन्होने बताया कि लुपिन के द्वारा जिले में सर्वांगीण विकास कराए गए,जिसमें चिकित्सा व स्वास्थ्य क्षेत्र के उल्लेखनीय काम है,जिले के आरबीएम एवं जनाना अस्पताल तथा प्रत्येक ब्लाॅक की सीएचसी व पीएचसी सहित सीएचसी वैर, हलैना व छौंकरवाडा कलां ,पीएचसी पथैना, धरसौनी ,बाछरैन का कायाकल्प करा दिया और पीएचसी सरसैना व रन्धीरगढ में रोगी को बैठक व्यवस्था को स्टील की थ्री चेयर भेंट की और पीएचसी सरसैना व बाछरैन पर वाटर कूलर लगवाए। जिले के ब्लाॅक कामां ,बयाना, कुम्हेर, डीग, नगर, पहाडी, नदबई, उच्चैन, रूपवास- रूदावल, वैर -भुसावर, सेवर आदि में चिकित्सा क्षेत्र में अनेक कार्य उल्लेखनीय कराए और कराए जा रहे है।लुपिन के क्षेत्रिय कार्यक्रम प्रबन्धक डाॅ.राजेश शर्मा ने बताया कि लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने आरबीएम अस्पताल के आईयूसी वार्ड में दो एयर कंडीशनर एवं अस्पताल परिसर में दो वाटर कूलर के द्वारा उपलब्ध कराए गए,जिन्हे 2 मई को आरबीएम अस्पताल की पीएमओ डाॅ.जिज्ञासा साहनी एवं नगर निगम के आयुक्त राजेश गोयल को भेंट किया गया। लुपिन के जिला स्वास्थ्य,शिक्षा एवं विकास निर्माण अधिकारी पुनीत गुप्ता ने बताया कि लुपिन संस्थान के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के द्वारा शहरी एवं ग्रामीण अंचल में चिकित्सा ,शिक्षा, कृषि, पेयजल, स्वरोजगार ,प्राकृतिक खेती, स्वच्छता,पर्यावरण आदि क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कराए जा रहे है,कोविड-19 महामारी से मानव जीवन सुरक्षा को मददेनजर रख प्रशासन,चिकित्सा,पुलिस एवं अन्य विभाग सहित आमजन को कोविड संक्रमण से बचाव को मास्क ,ग्लब्स, सेनेटाइजर, थर्मामीटर गन आदि उपलब्ध कराए और मार्च-अप्रेल 2020 में लाॅकडाउन के समय पैदल प्रवासी एवं गरीब व जरूरतमन्द परिवारों को राशन सामग्री किट, भोजन,जलपान,यातायात साधन आदि की सुविधाएं मुहैया कराई।