प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव ललित यादव के प्रयासों से मुंडावर विधानसभा क्षेत्र के 60 गांवों के लिए 65 करोड़ की 43 पेयजल योजना हुई मंजूर
मुंडावर (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) डाo बीडी कल्ला जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी और ऊर्जा मंत्री द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव ललित यादव की मांग पर विधानसभा क्षेत्र के 60 ग्रामो की 65 करोड़ की 43 पेयजल योजना मंजूर की है I नीमराना सरपंच संघ के अध्यक्ष उमाशकर यादव ने बताया कि उक्त योजनाओं में भीवाड़ा की 92 लाख , कोकावास की 23 लाख , करनीकोट की 175 लाख , ढेलावास की 54 लाख ,बीजवाड चौहान की 109 लाख , सिहालीखुर्द- कला की 152 लाख , नांगल संतोकडा 55 लाख , तेजपुरा की 34 लाख , क्यारा की 30 लाख , खोहरी की 31 लाख, हुलमाना खुर्द की 80 लाख, मुंडियाखेड़ा की 46 लाख, नांगल सिया की 33 लाख, पीपली की 140 लाख, कालूका की 53 लाख , श्रीकृष्ण नगर की 166 लाख, चिरुनी की 139 लाख, उलाहेड़ी की 135 लाख, बीरोड की 106 लाख, जालपीवास की 28 लाख, मूनपुर की 27 लाख, सोडावास की 212 लाख,दादिया की 102 लाख, मोहम्मदपुर- श्योपुर की 196 लाख , काली पहाड़ी की 49 लाख ,छबड़ीवास की 28 लाख, नंगली ओझा की 125 लाख,सबलगढ़ की 103 लाख, सिरोड़ खुर्द की 95 लाख,रामबास की 112 लाख ,तिनकीरुडी की 122 लाख सानोली की 149 लाख , मंढा की 103 लाख , माजरी भाँडा की 97 लाख, रसगंन की 95 लाख, माजरी खोला की 112 लाख, खानपुर अहीर- नाहरखेड़ा की 187 लाख , जगीवाड़ा की 110 लाख , बढ़ींन की 62 लाख , बावद की 158 लाख , सांचोद की 52 लाख, दूनवास की 29 लाख तथा साहबी नदी से 15 ग्राम( ततारपुर, जिंदोली, बड़ली, चाकोलिया, कुशालबास , सोरखा कला , सोरखा खुर्द , रुँध, बड़ी ,बिरटोली , मातोर, बेहरोज, अजीजपुर , इकरोटिया तथा कादरनगर) की क्षेत्रीय योजना राशि 2498 लाख की पेयजल योजनाओं को मंजूरी दी है I इन पेयजल लाइनों के माध्यम से घर घर करीब 16500 पेयजल कनेक्शन दिए जाएंगे I उक्त योजनाओ की स्वीकृति के लिए ललित यादव ने दिनांक 18.03.2021 को जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता ग्रामीण को भी ज्ञापन दिया था Iपेयजल समस्या ग्रसित उक्त ग्रामो में पेयजल योजना स्वीकृत होने पर समस्त ग्रामवासियो में हर्ष का माहौल है I