शनि महाराज की प्राण प्रतिष्ठा हवन व आरती के बाद हुआ भंडारे का आयोजन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान) लक्ष्मणगढ़ कस्बे में युवा पंडित लोकेश कुमार शास्त्री ने बताया कि हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार न्याय के न्यायाधीश शनि महाराज की आज रविवार को बिजली घर के प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठा हवन पूजन कर मूर्ति विराजित की गई। शनिवार को अखंड रामचरितमानस का पाठ शुरू किया गया। रामायण पाठ के समापन के बाद हवन पूजन आरती कर शनि देव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर विराजित की गई पंडित लोकेश कुमार ने बताया कि रामचरित मानस का पाठ होने के पश्चात शनि देव की मूर्ति को विराजित किया गया ।प्राण प्रतिष्ठा हवन और आरती के बाद भंडारे का आयोजन बिजली घर के प्रांगण में किया किया गया जिसमें भंडारे की प्रसादी लोगों ने ग्रहण की। इस आयोजन में क्षेत्रीय विधायक राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ जौहरी लाल मीणा, विद्युत विभाग के अभिषांशी अभियंता रामरतन बैरवा, सहायक अभियंता शिवराम शर्मा, उपखंड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ लाखन सिंह, डीएसपी राजेश शर्मा, लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भगवान सहाय विजय, पूर्व महिला कांग्रेस प्रदेश कमेटी की सदस्य मीना गुप्ता वही विधुत विभाग के कर्मचारी कुलदीप मीणा, कमलेश मीणा, पूरण सैनी, राजेंद्र मीणा, प्रदीप तिवारी, नेतराम, हरिराम मीणा सहित विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी और समस्त कस्बे वासी इस आयोजन में उपस्थित रहे।