राष्ट्रीय लोक अदालत में 162 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए एक करोड़ 16 लाख 25 हजार के अवार्ड पारित हुए, 138 एनआई एक्ट के प्रकरणों में दिलाई गई 95,67044 राशि
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/गिर्राज प्रसाद सोलंकी) तालुका विधिक सेवा समिति लक्ष्मणगढ़ द्वारा शनिवार को ऑनलाइन ऑफलाइन राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन न्यायालय परिसर में किया गया । जिसमें आपसी राजीनामे योग्य लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु दो बैंचों का गठन किया गया। बेंच के अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार मीणा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश लक्ष्मणगढ़ राजपाल मीणा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मणगढ़ रहे। तथा बेंच के सदस्य प्रह्लाद चौधरी अशोक कुमार तिवारी अधिवक्ता रहे। न्यायालय में लंबित प्रकरण में पारिवारिक मामले मोटर दुर्घटना अधिनियम 138 एन आई एक्ट के प्रकरणों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सहमति की भावना से कुल 162 प्रकरणों का का निस्तारण किया गया। जिसमें मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण के प्रकरणों में एक करोड़ 16 लाख 25 हजार के अवार्ड पारित हुए 138 एन आई एक्ट के प्रकरणों में 95,67044 राशि दिलाई गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय के अधिवक्ता गण न्यायालय के कर्मचारी गण उपस्थित रहे जानकारी तालुका विधिक सेवा समिति लक्ष्मणगढ़ के सचिव विनोद कुमार टेलर द्वारा दी गई।