बानसूर के गाँव रामपुर सरपंच मुकेश जलेवा की मेहनत लाई रंग, बावडी मे हुई पानी की आवक
अलवर जिले के बानसूर में पिछले काफी दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के दौरान पेयजल किल्लत बनी हुई थी तथा भीषण गर्मी के दौर में जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ था इसी दौरान रविवार की शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और बानसूर के गांव रामपुर में झमाझम तेज बरसात का दौर शुरू हो गया वही पानी की आवक से किसानों के चेहरे भी खिल उठे तथा रामपुर सरपंच मुकेश जलेवा की मेहनत रंग लाई उन्होंने ग्रामीण तथा युवाओं के साथ मिलकर रामपुर में एक प्राचीन बावड़ी की साफ सफाई की जिससे कि गांव में बरसात होने पर गांव का पानी एकत्रित हो सके तथा रविवार की शाम को झमाझम बारिश के कारण पानी की आवक अच्छी हुई उसी दौरान रामपुर की प्राचीन बावड़ी में पानी आ गया जिससे ग्रामीण के चेहरों पर एक खुशी देखने को मिली इधर सरपंच मुकेश जलेवा ने बताया कि रामपुर सहित आसपास के इलाकों में पेयजल किल्लत बनी हुई है लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से बारिश के पानी को एकत्रित करने के लिए रामपुर में बनी प्राचीन बावड़ी को साफ सफाई किया गया तथा उसमें पानी की आवक देखी गई वही बावड़ी में पानी की आवक का सदुपयोग किया जाएगा वहीं बारिश होने से भी तापमान में कुछ हद तक गिरावट दर्ज की गई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली