ताऊ ते तूफान बना 7 साल के मासूम की जान का काल
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ रामचंद सैनी) उपखंड में गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र के गाव सहायपुर में ताऊते तूफान की बजह से बरसाती नाले में बह गये 7 साल के बच्चे का शव करीब 12 घंटे के बाद गुरुवार को झाड़ियों में फसी स्थिति में पुलिस ने बरामद कर लिया है। माँ बबीता बुधवार को अपने सात साल के बच्चे शुभम के साथ खेत से आ रही थी बारिश होने के कारण शुभम का पैर नाले में फिसल गया और वह नाले में बह गया। मां ने उसे बचाने की कोशिश भी की लेकिन वह उसे पकड़ न पाई। घटना के बाद ग्रामीण और शुभम के परिजनो ने मौके पर पहुंच शुभम की तलाश शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला बाद मे पूरे गांव मे शोक छा गया। आज सुबह ग्रामीणों ने बच्चे का शव झाड़ियों में फंसा हुआ देखा।पुलिस की मदद सें शव को निकाला गया,
तीन भाई बहनों में सबसे बड़े शुभम के पिता उदय सिंह मजदूरी का काम करते हैं। उसकी 4 साल की छोटी बहन शिवानी और 2 साल का छोटा भाई दीनू है। शुभम की मौत के बाद पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।