5 सूत्रीय मांगो को लेकर शिक्षकों ने गैसावत का सम्मान कर सौंपा ज्ञापन
मकराना (नागौर, राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) मकराना ब्लॉक के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रवि राठौड़ के नेतृत्व में शिक्षको ने कांग्रेस के नागौर जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत को पुरानी पेंशन बहाली एवं 5 सूत्री मांग पत्र हेतु ज्ञापन सौपा। इस दौरान गैसावत के तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनने पर शिक्षक बंधुओं की ओर से साफा एवं माला पहना कर अभिनंदन किया गया।गैसावत ने शिक्षकों के प्रति आभार जताया एवं राज्य सरकार की सकारात्मक मंशा होने एवं शिक्षा जगत में विद्यार्थियों के लिए मुफ्त नए गणवेश जारी करने, 5000 वरिष्ठ प्रबोधक बनाने तथा सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में उप प्रधानाचार्य का पद सृजित करने आदि सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर बताया कि आम व गरीबो को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए कर्मचारी भरपूर प्रयास करें और सरकार हमेशा कर्मचारीयो के हितों को ध्यान रखेगी। रवि राठौड़ ने कहा कि गैसावत के जिला अध्यक्ष बनने पर शिक्षा जगत में खुशी की लहर है तथा सरकार शिक्षकों के हितों के बारे में सहानुभूति पूर्वक विचार करें। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मकराना रवि राठौड़, शारदा प्रसाद गुप्ता प्रधानाचार्य जाखली, अब्दुल रऊफ वरिष्ठ अध्यापक, भंवर लाल गुर्जर व्याख्याता, मोहम्मद यूसुफ नकवी, मगनीराम, असद कुरेशी, बिहारी लाल बंजारा, हिमांशु व्यास, आशुतोष शर्मा प्रधानाध्यापक, विजय सिंह राठौड़, मनोहरी लाल मीणा, अब्दुल रहमान, नरेंद्र सिंह जाखली, भगवती सिंह भीचावा, अब्दुल मन्नान, गयूर अहमद खत्री, खेमराज सिंह राठौड़, अयूब अली, रविंद्र कुमार मीणा, वीरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।