घरेलू विधुत कनेक्शन एंव सर्वे करने की एंवज मे रिश्वत लेते तकनीकी सहायक गिरफ्तार, भेजा जेल
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी ने पहाडी विधुत निगम के फीडर इंचार्ज को गिरफ्तारी के बाद शनिवार को भरतपुर न्यायालय मे पेश किया गया। जहॉ से उसे जेल भेज दिया गया है।
एसीबी के एएसपी महेश मीणा ने बताया है कि जयपुर डिस्कॉम के सहायक अभिंयता कार्यलय पहाडी के कठोल में कार्यरत तकनीकी सहायक द्वितीय फीडर इंचार्ज कामां निवासी नीरज भास्कर को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तारी के बाद न्यायालय मे पेश किया जहॉ से उसे जेल भेज दिया गया है। गोैरतलव है की कठोल निवासी अजीज पुत्र दीनू मेव से गांव मे आधा दर्जन घरेलू विधुत कनेक्शन करवाने के लिए काफी दिनो से निगम कार्यलय के चक्कर काट कर तंग आ चुका था। पहाडी के विधुत सहायक अभिंयता कार्यलय मे तैनात कठोल के द्वितीय फीडर तकनीकी सहायक कामा के भूमियॉ बुर्ज बडा मोहल्ला निवासी नीरज भास्कर कनेक्शन कराने व सर्वे रिर्पोट बनाने की एंवज मे 70000 रूपये की रिश्वत कर रहाथा। इसको लेकर अजीज ने एसीबी चोकी पर शिकायत दर्ज कराई। एसीबी ने 12 अगस्त को सत्यापन कराया जिसमें 70000 रूपये की मांग का मामला सामने आया। जिस पर एसीबी केएएसपी महेश मीणा ने टीम के साथ 13 अगस्त को पहाडी पहुचकर जाल विछाया। फीडर ईचार्ज भास्कर ने परिवादी अजीज को एईएन कार्यलय में बुलाया जहॉ परिवादी ने फीडर इंचार्ज को रिश्वत के ५ह हजार रूपये दे दिए। इशार मिलते की एसीबी टीम ने भास्कर को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाही की भनक लगते ही हडकंप मच गया। विशेष बात यह ही विधुत विभाग के अधिकार व कर्मी की कार्यप्रणाली से आमजन परेशान है।