ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा क्षेत्र में सुविधाओं का होगा विस्तार, विधायक ने टहला सकट व प्रतापगढ़ सीएचसी को दी एंबुलेंसो की सौगात
सकट (अलवर,राजस्थान) राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के टहला कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को मध्य नजर रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टहला, सकट व प्रतापगढ़ (थानागाजी) के लिएअपने विधायक कोटे से 52 लाख 35 हजार रुपए की लागत से तीनों सीएचसीओ के लिए एक-एक एंबुलेंस भेंट की साथ ही विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टहला के लिए 1 लाख 16 हजार रुपए की राशि के 2 नग कार्डिक मॉनिटर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकट के लिए 1लाख 46 हजार रुपए की राशि के तीन नग कंप्यूटर मय प्रिंटर व 1 लाख 58 हजार रुपए की राशि का 1 नग बायोमेट्रिक एनालाईजर भेट इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक कांति प्रसाद मीणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी जाएगी। ग्रामीणों को 24 घंटे गांव में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान टहला के ग्रामीणों ने विधायक से टहला में कॉलेज खुलवाने व तालाब से राजगढ़ को जाने वाले छतिग्रस्त सड़क मार्ग का नवीनीकरण कराने की मांग की । जिस पर विधायक ने टहला मे कॉलेज खोलने का ग्रामीणों को आश्वासन देने के साथ ही जल्द ही सड़क का नवीनीकरण कार्य करवाने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने विधायक को मानदेय बढ़ाने एवं नियमित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। वहीं सीएचसी अधिकारी प्रभारी टहला डॉ उमराव सिंह मीणा के नेतृत्व में सीएचसी टहला के चिकित्सा विस्तार व विकास कार्य के लिए योगदान देने वाले सभी भामाशाह का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा, टहला सरपंच प्रेम बाला शर्मा, सरपंच मुकेश मंडावरी नाथलवाड़ा,राजगढ़ उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीणा,पांडुपोल मंदिर के महंत बाबूलाल शर्मा,मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी अलवर ओम प्रकाश मीणा एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजगढ़ डाँ.रामस्वरूप मीणा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी टहला डॉ.उमराव सिंह मीणा,प्रधानाचार्य नंदकिशोर मीणा, टहला थानाप्रभारी लक्ष्मी नारायण मीणा, प्रतापगढ़ सरपंच कप्तान सिंह खटीक,कुंडला सरपंच राजेश कुमार बेरवा ने हरी झंडी दिखाकर एम्बूलेन्सो को रवाना किया।इस मौके पर सीएचसी सकट के प्रभारी अधिकारी डॉ मनोज कुमार मीणा, सीएचसी प्रतापगढ़ के चिकित्सा अधिकारी डॉ समर्थ लाल मीणा, सीएचसी टहला स्टाफ के डॉ.अभिमन्यु सिद्ध, डॉ.विनयराज देवतवाल, डॉ. अंजलि मीणा, महेंद्र जैमन एवं राजपुर सरपंच प्रतिनिधि राम अवतार शर्मा, पूर्व सरपंच नरसी राम मीणा सकट,राकेश वीरपुर, रामस्वरूप बाबूजी, घासी पंच, रंगलाल बाबूजी, राजेंद्र मीणा सकट, वेद प्रकाश तिवाड़ी, पूर्व सरपंच धन्ना लाल मीणा, राकेश कुमार खंडेलवाल, तालाब सरपंच प्रतिनिधि मुकेश मीणा, पूर्व सरपंच मानसिंह मीणा, राजकुमार मीणा, रामरतन मीणा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट