तहसीलदार ने कोटकासिम सीएचसी का किया आकस्मिक निरीक्षण चार कर्मचारी मिले नदारद
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान) एक तरफ महामारी कोरोना ने तांडव मचा रखा है तो दूसरी तरफ अस्पतालों में मरीजों की काफी भीड़ आ रही हे । ऐसे में आमजन के लिए भगवान बने डॉक्टर ही अस्पतालों मे मौजूद नहीं रहेंगे तो फिर आमजन किससे अपना इलाज करवाएगा। काफी दिनों से अस्पताल में कर्मचारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही की सूचनाएं लगातार आ रही थी। जिसको लेकर शुक्रवार को कोटकासिम सीएचसी का कोटकासिम तहसीलदार भरतलाल कटारा द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें चार कर्मचारी नदारद पाए गए।
कोटकासिम में स्थित सीएचसी में की दिनों से स्टाफ के समय पर ना आने और मन चाहे तब अस्पताल से घर चले जाने और ड्यूटी में लापरवाही की शिकायते आने के बाद शुक्रवार को तहसीलदार भरतलाल कटारा ने आकस्मिक निरक्षण किया। निरक्षण में डॉ. मनोज सैनी, डॉ. प्रवीणा, डॉ. ललित अग्रवाल, नर्सिंग ऑफिसर सुर्केश ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। इस पर अनुपस्थित मिले कार्मिकों के आने पर उनको उपस्थिति रजिस्टर में टिक मार्क कर आगे से सही समय पर आने की चेतावनी देकर अपने कार्य के प्रती ईमानदारी बरतने की हिदायत दी गई और आगे से इस तरह की गलतियां बर्दास्त नहीं की जाएंगी इस बात से अवगत कराया गया।
- रिपोर्ट:- संजय बागड़ी