टेंपो सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े किया लूट का प्रयास, लोगो ने बचाया
कामां (भरतपुर, राजस्थान) कामां पुलिस की निष्क्रियता के चलते बदमाशों के हौसले बुलंद है गुरुवार दोपहर को भी ठग बदमाशों ने एक गुजरात निवासी युवक को कामां बुलाकर कोसी चौराहे के समीप लूटपाट की कोशिश की और मारपीट की अनजान व्यक्ति से मारपीट होती देख आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे लेकिन इसी दौरान बदमाश लोगों को देखकर पीड़ित को मौके पर ही छोड़कर टेंपो में सवार होकर फरार हो गए|
मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद विशालपुर निवासी संजय वर्मा को सोने की ईंट बेचने का झांसा देकर कामां बुला लिया था गुजरात से मथुरा पहुंचने के बाद बदमाश उसे एक टेंपो में सवार कर कामां ला रहे थे इसी दौरान को जैसे ही बदमाशों से कोसी चौराहे पर गुजरात निवासी व्यक्ति से टेंपो में ही लूटपाट की कोशिश की और मारपीट करने लगे लेकिन पीड़ित ने हल्ला मचा दिया इसी दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हरीश शर्मा, अरुण पाराशर, वासुदेव शर्मा, हुकम लाल शर्मा व अन्य लोग मौके पर आ गए लोगों की भीड़ बढ़ती देख बदमाश गुजरात निवासी युवक को टेंपो से उतार कर टेंपो में ही सवार होकर फरार हो गए घटना के बाद लूट से बचाए गए गुजरात निवासी संजय वर्मा को लोगों ने बस में बैठा कर सकुशल अपने घर रवाना कर दिया उल्लेखनीय है कि आज कामा कस्बे में व्यापारियों द्वारा नगरपालिका के खिलाफ आंदोलन किए जाने के कारण कामा कस्बे के कोसी चौराहे पर भारी पुलिस तैनात था इसके बावजूद भी बदमाशों ने कोसी चौराहे के आसपास ही लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया|