बाठेरडा खुर्द में चोरों का आतंक, अकेली महिला देख जेवर के लिये की छीना-झपटी

तीन-चार तोला सोना, नगदी एवं बाइक ले भागे, तीन माह में ये दूसरी घटना, पुलिस प्रशासन पर उठता सवाल

Oct 22, 2021 - 00:47
 0
बाठेरडा खुर्द में चोरों का आतंक, अकेली महिला देख जेवर के लिये की छीना-झपटी

वल्लभनगर (उदयपुर, राजस्थान/ मुकेश मेनारिया) जब से कोरोना महामारी ने दुनिया मे पैर पसारे है तब से लोगो में  बेरोजगारी बड़ी है । कोई काम धंधा नही होने से लोगो ने चोरी का रास्ता अपना लिया है। ऐसा ही मामला सामने आया है खेरोदा थाना अंतर्गत बाठेरडा खुर्द गांव का जहां बुधवार की रात्रि को चोरों ने धमाल मचाई। 
बाठेरडा खुर्द गांव के प्रेमचन्द पिता चतर्भुज कलाल के मकान में धावा बोल दिया । उनके घर से जेवर तथा कुछ नगदी ले भागे। खेरोदा थाना अधिकारी प्रवीण सिंह सिसोदिया ने बताया कि तड़के 4 बजे ग्रामीणों द्वारा चोरी की सूचना मिली जिस समय हम गस्त पर थे। उसी समय मोके पर मय जाब्ता पहुचे लेकिन चोर भाग चुके थे। वल्लभनगर डिप्टी बुद्धराज टांक मोके पहुचे ओर आसपास के दुकानों पर लगे सीसी कैमरे पर फुटेज देख कर मौका मुआयना किया । जिस पर जांच टीमें गठित कर जांच करने का आदेश दिया। ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब एक बजे चार लोगों को इधर-उधर घूमते हुए देखा।
लेकिन किसी चोर होने का अंदेशा नही लगाया गया। चोरो ने गांव के करीब तीन-चार घरों के ताले तोड़े व तीन-चार घरों को बाहर से बंद कर दिए गये। फिर प्रेम कलाल के घर पर पहुचे जहाँ मेन गेट की लोहे की जाली निकाल कर घर मे प्रवेश किया । अंदर अकेली उसकी पत्नी सुशीला देवी उम्र 45 वर्ष कमरे में सौ रही थी। चोरो ने उसके कान के टॉस सोने का एक तोला,मंगल सूत्र एक तोला सोने का व एक तोला सोने का मादलिया निकालने लगे जिस पर वह जाग गई ओर चिल्लाई ओर हाथा पाई की लेकिन वो चार थे। उसके कान टॉस तोड़ लिये व गलेसे मादलिया एवं मंगल सूत्र तोड़ लिए। महिला चिल्लाती हुई बाहर निकली इतने में पास के घर से अर्जुन लाल पानेरी के घर से बाइक उठाई और भाग गये। चिल्लाने की आवज सुन  एकाएक लोग एकत्रित हो गए।  महिला के पर्स में  चार-पांच हजार रुपये नगदी थी वो भी चोर ले भागे। 

कुछ माह पूर्व भी हुई चोरी:- बाठेरडा खुर्द गांव में कुछ माह पूर्व भी अम्बालाल , दुर्गाशंकर पिता वेणीराम लोहार के घर पर भी सात -आठ तोला सोना व करीब दो लाख की नगदी ले भागे जिसका भी कोई सुराग नही मिला। इस स्थिति के कारण से ग्रामीणों में भी पुलिस प्रशासन को लेकर रोष व्याप्त है। 

प्रवीण सिंह सिसोदिया (थानाधिकारी खेरोदा) का कहना है कि:- चोरी की सूचना मिलते ही मोके पर पहुच कर मौका मुआयना किया व उच्च अधिकारियों को सूचित किया। टीमें गठित कर दी गई है पता लगते ही खुलासा कर देंगे। 


 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................