गोविंदगढ़ क्षेत्र में ट्रांसफार्मर चोरों का आतंक, खेत में लगे थ्री फेस ट्रांसफार्मर से तेल व तांबा चोरी
गोविंदगढ़ अलवर
प्लानखेड़ा रोड पर निरंकारी सत्संग भवन के पास खेत में लगे ट्रांसफार्मर से चोर 4 सितम्बर की रात्रि को तेल व तांबा चोरी कर ले गए। गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रामबास में बिजलीघर से प्लानखेड़ा की सड़क पर चोर किसान रामसिंह व गुजर सैनी के खेत में लगे थ्री फेस ट्रांसफार्मर को ऊपर ही खोल कर उसके अंदर से तेल व तांबा ले गए। उपभोक्ता ने घटना से विधुत निगम के अधिकारियों को अवगत कराया। लेकिन अवकाश होने के कारण वहां कर्मचारी नही मिलेकिसान के पुत्र ने बताया कि प्रातःकाल उन्हें लोगो ने सूचना दी कि खेत मे लगे थ्री फेस ट्रांसफार्मर का सामान बिखरा पड़ा है जिससे उन्हें मामले का पता चला चोर इतने शातिर हैं कि ट्रांसफार्मर के तार काट दिए और उन्हें रस्सी से कपास के पोधो से बांध कर दूर कर दिया यह सब कार्य उनके द्वारा चालू लाइट में किया गया जहां उन्होंने देखा कि कमरे के पास ट्रांसफार्मर के अंदर का सामान फैला हुआ है और ट्रांसफार्मर के ऊपर का हिस्सा खेत में पड़ा हुआ है
पूर्व में नसवारी क्षेत्र में भी ट्रांसफार्मर चोरी की हो चुकी है वारदात। कुछ पैसों के लालच में चोर अपनी जान जोखिम में डालकर किसानों के खेत में लगे ट्रांसफार्मर चुरा कर ले जाते हैं। ट्रांसफार्मर से तेल व तांबा निकाल लेते हैं।