फरार ईनामी कुख्यात आरोपी चढ़ा पहाड़ी पुलिस के हत्थे
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) मध्यप्रदेश का सजायाफ्ता, राजस्थान अलवर जिले का ईनामी फरारी बदमाश को मंगलवार को पहाड़ी पुलिस ने दबिश देकर मूगसका से गिरफ्तार किया है। बाद जिसे टपूकडा पुलिस को सौप दिया है।
थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया है की भिवाडी के टपूकडा थाने का अपह्ररण पौक्स एक्ट के मामलें में पांच वर्ष से फरार चल रहे अरोपी की सूचना मिली। पुलिस टीम ने मंूगसका गांव मे दबिश दी गई। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर मूंगसका निवासी युसुफ उर्फ ईसव पुत्र रूजदार मेव को गिरफ्तार कर लिया गया। पहाडी पुलिस ने उसे शातिं भग में गिरफ्तार कर भिवाडी के टपूकडा के थाना प्रभारी जयप्रकाश को सोप दिया है।जिसपर भिवाडी पुलिस अधिक्षक की ओर से 1000 का ईनाम घोषित है। जो वर्ष 2016 से फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ सीकरी थाने मे गोंतस्करी पहाडी थाने मे मारपीट के प्रकरण पजीबद्व है।आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश के देहात पुरानी शिवपुरी
वर्ष 2005 में धारा 386,394,397 की धाराओ मे मामला दर्ज हुआ। जिसमें आरोपी को वर्ष 2006 में एडीजे न्यायालय ने 7 वर्ष का सश्रम कारावास व 5000 का जुर्माना की सजा सुनाई गई थी।