हल्की बारिश से फिर बिगड़े रामगढ़ के हालात, 25 दिन पहले हटा दिए थे सफाई कर्मचारी , परेशान लोग बोले नहीं चाहिए ऐसी नगरपालिका
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ योगेश चन्द) रामगढ़ में पिछले 8 महीने से नगरपालिका के पेच में फंसे रामगढ़ कस्बे के हालात दिन-ब-दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं l शुक्रवार दोपहर बाद हुई हल्की बारिश ने जहां पूरे मस्जिद बाजार को नहर में तब्दील कर दिया l वहीं बीते 25 दिन से पहले कचरे की सफाई नहीं होने से कस्बे के बाजार एवं गली मोहल्लों की सड़कें गलती के ढेर से हट गई है l ऊपर से शुक्रवार की बारिश में कोढ़ में खाज का काम कर दिया है l कस्बे के बिगड़ते हालातों से खफा कस्बा निवासी राजेंद्र जैन का कहना था कि इस सरकार के गलत निर्णय के कारण ना ग्राम पंचायत कार्य कर रही है और ना ही नगरपालिका बन पाई है l गत वर्ष ग्राम पंचायत ने सफाई व्यवस्था पर लगे सभी 50 सफाई कर्मियों को नगर पालिका की अधिसूचना आने के बाद काम से हटा दिया l जिसके चलते 2 महीने तक कस्बे में गंदगी के ढेर पड़े रहे l न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद पंचायत ने फिर कार्य प्रारंभ किया l लेकिन अब एक बार फिर अधिसूचना के फेर में ग्राम पंचायत में सभी सफाई कर्मियों को काम से हटा दिया है l जिससे पूरे कस्बे के हालात खराब है l बिगड़ते हालातों को देखते हुए उपखंड अधिकारी से लेकर विधायक तक को इस समस्या के बारे में अवगत कराया l लेकिन सरकार के जनप्रतिनिधियों के नगरपालिका बनने की जिद ने कोरोना जैसी महामारी के बीच कस्बा वासियों को बदतर हालात में जीने को मजबूर कर दिया l