नाबालिग लड़की को अगवा करने के आरोपी को अजमेर में दबोचा, कई जिलों में वांछित है आरोपित
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) एक नाबालिग लड़की को अगवा करने के आरोपित को पुलिस ने दो दिन की मशक्कत के बाद दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि यह आरोपित भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ व राजसमंद जिले के कई थानों में चोरी, लूट व नकबजनी के मामलों में वांछित है।
प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि एक नाबालिग लड़की के अपहरण की 19 जनवरी को रिपोर्ट मिली। इस पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने सभी थानों में नाकाबंदी कर अपहरणकर्ता व अपर्हृत किशोरी की तलाश शुरू की गई। इस दौरान पता चला कि नाबालिग को मोसिन लाला नामक व्यक्ति ले गया है। आरोपित समुदाय विशेष का होने से माहौल गरमा सकता है।इसी गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने अपने निकटतम सुपरविजन में नाबालिग अपर्हृता को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित की गई।
पुलिस ने सीडीआर प्राप्त कर गहनता से विश्लेषण किया तो पता चला कि अपहरणकर्ता नाबालिग को अजमेर जिले में सावर, केकड़ी की ओर ले जा सकता है। इस पर केकड़ी व सावर पहुंच कर पुलिस ने तलाश की तो सूचना मिली कि आरोपित, नाबालिग अपहृताको अजमेर दरगाह ले गया है। इस पर पुलिस टीम भी पीछा करते हुये अजमेर दरगाह पहुंच गई, जहां से अपर्हृत किशोरी को आरोपित के चंगुल से दस्तयाब कर लिया। साथ ही अपहरणकर्ता मोसिन लाला को भी डिटेन किया गया। नाबालिग के न्यायालय में 164 के बयान दर्ज करवाये गये। पुलिस ने अपहरणकर्ता गुलाली नगरी निवासी मोसीन लाला 22 पुत्र मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपित आपराधिक प्रवृत्ति का होकर चित्तौडग़ढ़ कोतवाली, निम्बाहेड़ा, भीलवाड़ा के सुभाषनगर, राजसमंद के देवगढ़ सहित अन्य थानों में चोरी, नकबजनी और लूट आदि की वारदातें कर चुका है, जिसका पुलिस आपराधिक रेकार्ड प्राप्त करने का प्रयास कर रही है।