महिलाओं ने तिल चौथ का उपवास कर लगाया गजानन को तिल के लड्डू का भोग
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा में शुक्रवार को सुहागिन महिलाओं द्वारा तिल चौथ का उपवास किया गया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते महिलाओं ने अपने घरों पर ही पूजा अर्चना की। साल भर में आने वाली चौथ में से संकट चौथ को सबसे बड़ी चौथ माना जाता है। संकट चौथ का व्रत भगवान गणेश जी को समर्पित होता है। इस दिन महिलाओं द्वारा निर्जला व्रत रखा जाता है। इतना ही नहीं, इस दिन गणेश जी को तिलकुट भोग अर्पित किया जाता है। इस चौथ को संकष्टी चतुर्थी या सकट चौथ के नाम से भी जाना जाता है। इस तिथि पर मां अपनी संतान की लंबी उम्र, अच्छी सेहत और सुखी जीवन के लिए भगवान गणेश की पूजा आराधना की। और व्रत के महत्व से जुड़ी व्रत कथा भी सुनी। तथा भगवान गणेश जी से कोरोनावायरस से निजात दिलाने के लिए भी प्रार्थना की। शाम को भगवान गणेश की पूजा और चंद्रमा के दर्शन कर व्रत का पारण किया।