5 साल के बच्चे से दुष्कर्म कर मानवता को शर्मसार करने वाला आरोपी 2 घंटे में गिरफ्तार
मुल्जिम ने नया गांव भिवाड़ी में 5 साल के बच्चे को 10रू का लालच देकर खंडहर में ले जाकर किया था दुष्कर्म, घटना के बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर आगरा भागने की फिराक में था मुल्जिम
पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी के निर्देशन पर 150 पुलिसकर्मियों की टीम ने फोटो के आधार पर सर्च अभियान चलाकर किया दस्तयाब
भिवाडी (अलवर,राजस्था) पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी राममूर्ति जोशी द्वारा 20 अगस्त को नया गांव भिवाड़ी में 5 साल के अबोध बालक को 10रू का लालच देकर खंडहर में ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को अति शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा डीएसपी भिवाड़ी के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिए गए। इसी क्रम में भिवाड़ी थाना टीम द्वारा नयागांव भिवाड़ी के बड़े क्षेत्र में सघन कॉलोनियों में सर्च अभियान चलाकर आरोपी को सूचना प्राप्त होने के मात्र 2 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल कर ली। भिवाड़ी थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह को फोन के जरिए सूचना मिली की तैययब कॉलोनी नया गांव भिवाड़ी में किसी अज्ञात व्यक्ति ने 5 साल के बच्चे के साथ दुष्कर्म कर दिया है। सूचना पाकर थानाधिकारी ने भिवाड़ी तुरंत प्रभाव से तैययब कॉलोनी नयागांव भिवाड़ी पहूॅचकर पीड़ित बालक की मां तथा उसके परिवार जनों से घटना के बारे में जानकारी ली। जिन्होनें बताया कि लगभग 12 बजे बच्चा छत पर खेल रहा था। उस समय कोई अज्ञात व्यक्ति बच्चे को 10रू का लालच देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और खंडहर में ले जाकर उसके साथ गलत काम कर दिया। घटना के संबंध में थाना अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी राममूर्ति जोशी को अवगत कराया। जिस पर पुलिस अधीक्षक जोशी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा डीएसपी ने तुरंत प्रभाव से पाॅच अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आरोपी की पहचान हेतु पीड़ित बालक से आरोपी के बारे में जानकारी की गई और कॉलोनी के लोगों से दिन में कॉलोनी में आने जाने वाले लोगों के बारे में जानकारी ली गई। कॉलोनी वासियों ने एक भूपेंद्र नाम के व्यक्ति का आना बताया जिस पर आस पड़ोस के लोगों से भूपेंद्र नाम के व्यक्ति की फोटो प्राप्त की गई तथा फोटो पीड़ित बालक को दिखाई तो बालक ने फोटो वाले व्यक्ति द्वारा ही गलत काम करना बताया। आरोपी की नया गांव के आसपास रहने की संभावना पर नया गांव की करीब 50 कॉलोनियों में पुलिस लाइन तथा आसपास के सभी थानों से पुलिस जाब्ता बुलाया जाकर लगभग 150 बावर्दी तथा सादा वस्त्रधारी पुलिसकर्मी द्वारा आरोपी को सर्च किया गया। जिस पर आरोपी भूपेंद्र अपने पिता के कमरे में भागने के लिए अपना सामान पैक करता हुआ मिला। आरोपी भूपेंद्र ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस जाब्ता ने मौके पर ही दबोच लिया। आरोपी भूपेंद्र जाट उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के चैकारा का निवासी है।