बड़ौदामेव कस्बे के हनुमान मंदिर के पास सरकारी जमीन से प्रशासन ने हटवाया अस्थाई अतिक्रमण
बड़ौदामेव (अलवर,राजस्थान/ रामबाबू शर्मा) बड़ौदामेव कस्बे के थाने के सामने स्थित हनुमान मंदिर के पास सरकारी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अस्थाई अतिक्रमण किया हुआ था जिसको आज एसडीएम लाखन सिंह लक्ष्मणगढ़ , उप तहसील दार विशंभर दयाल वशिष्ठ, थानाधिकारी सचिन शर्मा द्वारा अतिक्रमण को हटवाया गया । तहसीलदार विशंभर दयाल वशिष्ठ ने बताया कि कस्बे में थाने के सामने 60 खसरा नंबर 862 क्षेत्रफल 0, 0 162 भूमि को सुनारों की बगीची के रूप में जाना जाता है जो सार्वजनिक उपयोग में आती रही है वर्ष 1997 में इस भूमि पर पड़ोसीयान द्वारा अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया विवाद के कारण पुलिस द्वारा एस एच ओ द्वारा सी आर पी सी की धारा 145 व 146 के तहत इस्तगासा पेश करने पर उप जिला मजिस्ट्रेट लक्ष्मणगढ़ द्वारा उक्त भूमि को पुलिस थाना बड़ौदामेव को रिसीवर नियुक्त कर मौके पर जन सहयोग से दीवार निर्माण करवाया गया कालांतर में पड़ोसन श्री नारायण कैलाश चंद्र महेश चंद्र भागचंद इंद्रजीत हरिश्चंद्र राम प्रसाद कुमावत निवासी बड़ोद में द्वारा धीरे-धीरे इंटर की दीवार तोड़ कर पुन अवैध कब्जा करना चाहा जिसकी शिकायत ग्राम वासियों ने उपखंड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ से की उक्त परिवाद की जांच की गई नायाब तहसीलदार बड़ौदामेव के द्वारा पाया गया कि उक्त जगह पर अस्थाई अतिक्रमण है मौके से अतिकर्मियों की अस्थाई अतिक्रमण को हटाकर तुरंत ही ग्राम वासियों के सहयोग से मौके पर सार्वजनिक उपयोग हेतु आश्रय स्थल का निर्माण कराया ताकि पुन अतिक्रमण की आशंका से मुक्ति हो सके । इस दौरान कानून व्यवस्था हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट लक्ष्मणगढ़ लाखन सिंह गुर्जर, एस एच ओ सचिन शर्मा , नायब तहसीलदार विशंभर दयाल वशिष्ठ ,सहित पुलिस जाब्ता वे कानूनगो पटवारी ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे