एसडीएम कार्यालय भवन निर्माण के लिए आवंटित भूमि पर प्रशासन ने लिया कब्जा, भवन निर्माण की प्रक्रिया हुई शुरू

Jul 4, 2020 - 21:57
 0
एसडीएम कार्यालय भवन निर्माण के लिए आवंटित भूमि पर प्रशासन ने लिया कब्जा, भवन निर्माण की प्रक्रिया हुई शुरू

कामां,भरतपुर 
कामां कस्बे में गोपीनाथ स्कूल के समीप बिलोंद रोड पर स्थित नगर पालिका की खसरा नंबर 2745 की करीब 10 बीघा भूमि उपखंड अधिकारी कार्यालय आवास भवन निर्माण के लिए राज्य सरकार से आवंटित किए जाने के बाद शुक्रवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग ने प्रशासन व नगरपालिका के अधिकारियो सित पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में भूमि को कब्जे राज कर लिया| सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दुलीचंद मीणा ने बताया कि कामा कस्बे के हल्का नंबर एक गोपीनाथ स्कूल के समीप बिलोद रोड पर नगर पालिका के खसरा नंबर 2745 की करीब दस बीघा भूमि राज्य सरकार द्वारा उपखंड अधिकारी कार्यालय व निवास भवन निर्माण के लिए आवंटित कर दी गई है| लेकिन इस खसरा नंबर 2745 की सरकारी भूमि पर कामा कस्बा के गया कुंण्ड मौहल्ला निवासी खेमचंद पुत्र प्यारेलाल लोधा ने अपना हक जताते हुए सिविल न्यायालय में वाद दायर किया था जो मौका रिपोर्ट आने  व परिवादी के वकील द्वारा मामले की पैरवी न किए जाने के बाद सिविल न्यायाधीश द्वारा मामले को लेकर जारी अस्थाई स्टे को बढ़ाने से इनकार कर दिया था

जिसके बाद सरकारी जमीन को कब्जे राज लेने का रास्ता साफ हो गया था जिस पर आज उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा तहसीलदार सत्यनारायण छीपा,नायब तहसीलदार तहसीलदार बृजेश कुमार मीणा, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल, पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप यादव, कामा थानाधिकारी धर्मेश दायमा सहित पुलिस जाब्ते व नगर पालिका के अतिक्रमण रोधी दस्ते को साथ लेकर आवंटित भूमि को कब्जे में ले लिया गया | उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा भूमि को कब्जे राज लेने के लिए एक साथ एक दर्जन जेसीबी व आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉलियों को मैदान में उतारा गया व सैकड़ों की संख्या में सार्वजनिक निर्माण विभाग व नगर पालिका के कर्मचारी पूरे दिन भूमि को कब्जे में लेने में जुटे रहे| शाम होते-होते होते सार्वजनिक निर्माण विभाग ने को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दुलीचंद मीणा ने बताया कि सरकार द्वारा उपखंड अधिकारी कार्यालय व निवास भवन के लिए आवंटित भूमि को कब्जे में ले लिया गया है इस भूमि पर भवन निर्माण के लिए विभाग द्वारा पूर्व में ही टेंडर डीग की फर्म गिरीश पाल एंड कंपनी के नाम जारी किए जा चुके हैं करीब डेढ़ करोड़ की लागत से उपखंड कार्यालय भवन का निर्माण होना है साथ ही 50 लाख की लागत से उपखंड अधिकारी निवास भवन का निर्माण भी इसी भूमि पर कराया जाना है भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है |

  • संवाददाता हरिओम मीणा की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow