तीन मंजिला इमारत पर चढा सांड, घंटो की मस्सकत के बाद रेस्कयू कर नीचे उतारा
बानसूर (अलवर,राजस्थान/ सोनू) बानसूर में इन दिनों आवारा सांड बानसूर के कस्बे वासियों के लिए मुसीबत का पहाड़ बन चुके हैं लेकिन आवारा सांडों का आतंक इतना बढ़ गया है कि आमजन इन से परेशान है आज एक आवारा सांड बानसूर के बाईपास पर एक निजी लाइब्रेरी की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया जिसकी सूचना बानसूर नगर पालिका प्रशासन तथा पशु चिकित्सक की टीम को दी गई मौके पर पालिका प्रशासन तथा पशु चिकित्सक की टीम तथा गौ रक्षकों की टीम मौके पर पहुंची और सांड का रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया करीब 8 घंटे की मशक्कत के बाद सांड को तीसरी मंजिल से नीचे क्रेन की सहायता से उतारा गया मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गए ग्रामीणों ने बताया कि आवारा सांड लाइब्रेरी का गेट को तोड़ता हुआ ऊपर की ओर चढ गया गौरतलब है कि बानसूर में आवारा सांडो का आतंक लगातार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर बानसूर के सर्व समाज के लोगों ने भी बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा को ज्ञापन सौंपा था लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से इन आवारा सांड को पकड़कर स्थाई जगह छुड़वाने के लिए कोई प्रबंध नहीं किया गया है जिस से बानसूर में आए दिन आवारा सांडों के द्वारा निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन बानसूर प्रशासन सूचना के बावजूद भी मौन बैठा हुआ है इसके चलते अब बानसूर के कस्बे वासियों ने पालिका प्रशासन तथा वहां से उपखंड प्रशासन से आवारा सांड को पकड़कर स्थाई जगह छुड़वाने की मांग कर रहे हैं जिससे कि आगे भविष्य में किसी भी प्रकार का कोई बड़ा हादसा आवारा सांडों की वजह से ना हो आवारा सांडों की वजह से 2 दिन पूर्व बानसूर के नारायणपुर रोड पर सांडों की लड़ाई में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन को गंभीर चोट आई थी लगातार बानसूर में हो रहे आवारा सांड के आतंक से बानसूर कस्बे वासियों में रोष व्याप्त है